भोरंज: विद्युत उपमण्डल के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं से अपील की जाती है, कि जिन्होंने अपने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है. वे 15 जनवरी 2021 से पहले अपने बिलों का भुगतान करें. अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे.
जनता से सहयोग की अपील
गौरतलब है कि विद्युत विभाग बिल काटने के साथ ही बिल देने की तिथि भी निर्धारित करता है. लेकिन कुछ लोग उसके बाद भी बिल का भुगतान नही करते हैं. हलांकि विद्युत विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बिल जमा कराना भी शुरू कर दिए हैं. जिससे लोग घर मे बैठकर ही बिल मोबाइल फोन और नेट से अदा कर सकते हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते और बिल का भुगतान नही करवाते है. अतः जनता से सहयोग की अपील की जाती है.
सरकारी भवनों का बिल 7 लाख बकाया
बता दे कि भोरंज के विभिन्न सरकारी भवनों व निजी घरों का बकाया बिजली बिल लगभग 7 लाख है. जिसका भुगतान नहीं करवाया गया है. 15 जनवरी 2021 से पहले बिजली बिलों का भुगतान करना आवश्यक है. अन्यथा बिजली सप्लाई बिना किसी पूर्व सूचना के काट दी जाएगी. दोबारा कनेक्शन लेने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
चेतावनी देने को मजबूर अभियन्ता
विद्युत उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियन्ता ई . अमित कुमार ने बताया की लोग निर्धारित तिथि में बिजली बिल जमा नहीं करवाते है. इसलिये उन्हें मजबूरन लोगों को बिजली बिल जमा करवाने की चेतावनी देनी पड़ती है.