हमीरपुरः भाजपा के गढ़ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के केंद्र बिंदु हमीरपुर जिला में रविवार को कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर दिग्गज नेताओं की अगुवाई में चुनावी हुंकार भरेंगे. कांग्रेस ने बिलासपुर जिला से अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है, लेकिन चुनावी रणनीति और भाजपा की घेराबंदी उनके ही गढ़ हमीरपुर में से संचालित होगी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रचार का संसदीय स्तर का मुख्य कार्यालय हमीरपुर जिला में ही बनाया जाएगा, जिसका शुभारंभ रविवार को किया जाएगा. हमीरपुर जिला में संसदीय स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार यह सम्मेलन हमीरपुर संसदीय सीट में चुनावी प्रचार का आगाज माना जा रहा है. रविवार को ही यहां पर चुनाव प्रचार कार्यालय का भी श्री गणेश किया जाएगा.
बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस कमेटीओं के सदस्य पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी शिरकत करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं के साथ उनके कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
लंबे मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है. अब इस कार्यकर्ता सम्मेलन में रामलाल ठाकुर संसदीय क्षेत्रों के दिग्गज नेताओं को एक साथ लेकर चलने का प्रयास कर सकते हैं. पार्टी के पुख्ता सूत्रों के अनुसार पार्टी के संसद स्तर के प्रचार ऑफिस का शुभारंभ भी रविवार को ही होगा. हालांकि बिलासपुर जिला से रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन चुनावी प्रचार की सारी रणनीति और कार्य भाजपा के गढ़ बन चुके हमीरपुर जिला से ही तय होगा.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के संगठन सचिव अजय शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. अजय ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में 17 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पदाधिकारी समेत सभी दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. लोकसभा चुनाव के प्रचार कार्यालय का भी रविवार को शुभारंभ किया जाएगा.