ETV Bharat / state

सुजानपुर से संधोल सड़क किनारे नहीं लगे पैराफिट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा

सुजानपुर से संधोल को जाने वाली सड़क पर कुछ जगह पैराफिट नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते किसी भी वक्त कोई बड़ा हादस हो सकता है. सुजानपुर शहर से निकलते ही संधोल की तरफ जाने वाली सड़क पर कोई पैराफिट या सेफ्टी के नाम पर कुछ भी स्थापित नहीं है. इस सड़क के साथ ही नदी बहती है.

सुजानपुर संधोल सड़क
सुजानपुर संधोल सड़क
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:38 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर से संधोल को जाने वाली सड़क पर कुछ जगह पैराफिट नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते किसी भी वक्त कोई बड़ा हादस हो सकता है. इस ओर लोकनिर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग से सड़क के किनारे पैराफिट लगाने की गुहार लगाई गई है.

आपको बता दें कि सुजानपुर शहर से निकलते ही संधोल की तरफ जाने वाली सड़क पर कोई पैराफिट या सेफ्टी के नाम पर कुछ भी स्थापित नहीं है. इस सड़क के साथ ही नदी बहती है. साथ ही नदी होने के कारण सड़क भी बहुत छोटी है. बरसात के चलते नदी का बहाव तेज होने के कारण किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

रात के समय वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ नदी होने के चलते वाहन चालकों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है. वाहन चालकों सहित लोगों ने भी लोक निर्माण विभाग से इस सड़क पर सेफ्टी के लिए पैराफिट लगाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: 'एक जिला एक उत्पाद योजना' में सिरमौर जिला से लहसुन का चयन, साउथ की मंडियों तक मचाता है धूम

साथ ही एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की टौणी देवी डिवीजन की सहायता से सुजानपुर उपमंडल में 125 ब्लैक स्पॉट निश्चित किये हैं. जल्द ही इन सभी पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दलाई लामा जासूसी मामला! चीनी नागरिक के खुलासे के बाद निर्वासित तिब्बत सरकार ने की निंदा

सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर से संधोल को जाने वाली सड़क पर कुछ जगह पैराफिट नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते किसी भी वक्त कोई बड़ा हादस हो सकता है. इस ओर लोकनिर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग से सड़क के किनारे पैराफिट लगाने की गुहार लगाई गई है.

आपको बता दें कि सुजानपुर शहर से निकलते ही संधोल की तरफ जाने वाली सड़क पर कोई पैराफिट या सेफ्टी के नाम पर कुछ भी स्थापित नहीं है. इस सड़क के साथ ही नदी बहती है. साथ ही नदी होने के कारण सड़क भी बहुत छोटी है. बरसात के चलते नदी का बहाव तेज होने के कारण किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

रात के समय वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ नदी होने के चलते वाहन चालकों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है. वाहन चालकों सहित लोगों ने भी लोक निर्माण विभाग से इस सड़क पर सेफ्टी के लिए पैराफिट लगाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: 'एक जिला एक उत्पाद योजना' में सिरमौर जिला से लहसुन का चयन, साउथ की मंडियों तक मचाता है धूम

साथ ही एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की टौणी देवी डिवीजन की सहायता से सुजानपुर उपमंडल में 125 ब्लैक स्पॉट निश्चित किये हैं. जल्द ही इन सभी पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दलाई लामा जासूसी मामला! चीनी नागरिक के खुलासे के बाद निर्वासित तिब्बत सरकार ने की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.