ETV Bharat / state

हमीरपुर में जिला परिषद के 66, पंचायत समितियों के लिए 522 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव - Hamirpur latest news

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के कुल 88 नामांकन पत्रों में से 22 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं. इस प्रकार अब जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए कुल 66 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं और जिला की 6 पंचायत समितियों के 125 वार्डों के लिए 545 नामांकन पत्र सही पाए गए थे, जिनमें से 23 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. अब कुल 522 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.

panchayat-raj-election-in-hamirpur
फोटो
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:34 PM IST

हमीरपुरः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया और नाम वापस लेने की अवधि बुधवार को समाप्त होने के साथ ही अब इन संस्थाओं के प्रत्याशी तय हो गए हैं और इन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के कुल 88 नामांकन पत्रों में से 22 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं. इस प्रकार अब जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए कुल 66 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं.

देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला की 6 पंचायत समितियों के 125 वार्डों के लिए 545 नामांकन पत्र सही पाए गए थे, जिनमें से 23 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. अब कुल 522 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.

बीडीसी सुजानपुर में 2 नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं, जिससे अब 15 वार्डों के लिए कुल 66 प्रत्याशी मैदान में होंगे. बीडीसी बमसन में 3 नाम वापस लिए गए हैं, यहां अब 23 वार्डों के लिए 108 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. बीडीसी बिझड़ी में 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, अब यहां 25 वार्डों के लिए 104 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बीडीसी भोरंज के 21 वार्डों के लिए कुल 82 उम्मीदवार मैदान में होंगे, यहां केवल एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है. बीडीसी नादौन में 8 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं, अब यहां 26 वार्डों के लिए कुल 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. बीडीसी हमीरपुर में 4 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान से हटने के साथ ही अब 15 वार्डों के लिए 67 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ेंः- सोलनः पशु पालन विभाग ने मरे हुए मुर्गों के सैम्पल जांच को भेजे जालंधर, 24 घण्टे बाद आएगी रिपोर्ट

हमीरपुरः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया और नाम वापस लेने की अवधि बुधवार को समाप्त होने के साथ ही अब इन संस्थाओं के प्रत्याशी तय हो गए हैं और इन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि जिला परिषद के 18 वार्डों के कुल 88 नामांकन पत्रों में से 22 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं. इस प्रकार अब जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए कुल 66 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं.

देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला की 6 पंचायत समितियों के 125 वार्डों के लिए 545 नामांकन पत्र सही पाए गए थे, जिनमें से 23 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. अब कुल 522 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.

बीडीसी सुजानपुर में 2 नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं, जिससे अब 15 वार्डों के लिए कुल 66 प्रत्याशी मैदान में होंगे. बीडीसी बमसन में 3 नाम वापस लिए गए हैं, यहां अब 23 वार्डों के लिए 108 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. बीडीसी बिझड़ी में 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, अब यहां 25 वार्डों के लिए 104 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बीडीसी भोरंज के 21 वार्डों के लिए कुल 82 उम्मीदवार मैदान में होंगे, यहां केवल एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है. बीडीसी नादौन में 8 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं, अब यहां 26 वार्डों के लिए कुल 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. बीडीसी हमीरपुर में 4 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान से हटने के साथ ही अब 15 वार्डों के लिए 67 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ेंः- सोलनः पशु पालन विभाग ने मरे हुए मुर्गों के सैम्पल जांच को भेजे जालंधर, 24 घण्टे बाद आएगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.