ETV Bharat / state

नहीं लौटी मंदिरों की रौनक, 3 दिन में बाबा बालक नाथ पहुंचे सिर्फ 500 श्रद्धालु

कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के बाद हमीरपुर स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर को 18 मार्च से बंद कर दिया गया था. गुरूवार को एक बार फिर मंदिर को खोला गया है, लेकिन तीन दिन में मात्र 500 श्रद्धालुओं ने ही मंदिर में माथा टेका है.

बाबा बालकनाथ मंदिर
बाबा बालकनाथ मंदिर
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:42 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध गुरूवार को छह महीने के बाद खोला गया था. पिछले 3 दिनों में लगभग 500 श्रद्धालुओं ने बाबा बालकनाथ के दरबार में शीश नवाया है. पंजाब से भी कुछ एक श्रद्धालु यहां पर माथा टेकने पहुंचे थे.

श्रद्धालुओं को मंदिर की गुफा में जाने की इजाजत नहीं है. महिलाओं के लिए बनाए गए दर्शन स्थल से ही पुरुषों को दर्शन करवाए जा रहे हैं. मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में लगभग 500 के करीब श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे है. मंदिर में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है. मंदिर में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था है. सराय नंबर 6 के पास मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग कर रहा है. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में लगभग 500 के करीब श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि बाबा बालक नाथ उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. यहां पर साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के बाद मंदिर को 18 मार्च से बंद कर दिया गया था. गुरूवार को एक बार फिर मंदिर को खोला गया है, लेकिन तीन दिन में मात्र 500 श्रद्धालुओं ने ही मंदिर में माथा टेका है.

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध गुरूवार को छह महीने के बाद खोला गया था. पिछले 3 दिनों में लगभग 500 श्रद्धालुओं ने बाबा बालकनाथ के दरबार में शीश नवाया है. पंजाब से भी कुछ एक श्रद्धालु यहां पर माथा टेकने पहुंचे थे.

श्रद्धालुओं को मंदिर की गुफा में जाने की इजाजत नहीं है. महिलाओं के लिए बनाए गए दर्शन स्थल से ही पुरुषों को दर्शन करवाए जा रहे हैं. मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में लगभग 500 के करीब श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे है. मंदिर में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है. मंदिर में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था है. सराय नंबर 6 के पास मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग कर रहा है. स्क्रीनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में लगभग 500 के करीब श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि बाबा बालक नाथ उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. यहां पर साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के बाद मंदिर को 18 मार्च से बंद कर दिया गया था. गुरूवार को एक बार फिर मंदिर को खोला गया है, लेकिन तीन दिन में मात्र 500 श्रद्धालुओं ने ही मंदिर में माथा टेका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.