हमीरपुर: अनलॉक वन के शुरू होते ही अब क्षेत्रीय अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहे हैं. मरीज काफी तादात में स्वास्थ्य जांच जे लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए अस्पताल प्रशाशन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं.
अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी भवन सहित अस्पताल परिसर में तीन ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीनें लगाई हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी वार्ड और ओपीडी के हर क्षेत्र को समय-समय पर सेनिटाइज करवाया जा रहा है. एमएस डॉ. राजेश अहलुवालिया ने बताया कि अब अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और काफी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं.
अस्पताल में हर पहलू पर ध्यान रखा जा रहा है और सिक्योरटी गार्ड लोगों के हाथों को सेनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख रहे हैं. एमएस अहलुवालिया ने मरीजों व उनके साथ आए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो ओपीडी और वार्ड के क्षेत्रों में भीड़ न लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह पर मास्क लगा कर ही अस्पताल आएं.
पढ़ें: ऊना में मधुमक्खी पालन की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, बीटेक पास युवा कमा रहे लाखों रुपया