हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में इन दिनों छात्र पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि पार्किंग होते हुए भी लाभ न मिल पाने के कारण छात्रों के वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं. पार्किंग स्थल से बाहर वाहन खड़े करने पर पुलिस कार्रवाई का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है.
हालांकि कॉलेज के पास अपनी पार्किंग है. पिछले गेट के पास पार्किंग की सुविधा है, लेकिन गेट पर ताला लटकाया गया है. इस संदर्भ में शनिवार को एनएसयुआई ने कालेज प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई हमीरपुर ने प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर की अगवाई में हमीरपुर कॉलेज की प्राचार्या अंजु बत्ता सहगल को ज्ञापन सौंपा गया.
टोनी ठाकुर ने कहा कि फ्रंट गेट के सामने फुटपाथ बनने के बाद वहां पर पार्किंग की सुविधा खत्म हो गई है, जबकि जो पार्किंग व्यवस्था कॉलेज के अंदर है, वे पिछले गेट के भीतर है. पिछले गेट पर कालेज प्रशासन द्वारा ताला लगाया गया है. इसके चलते आए दिन छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि पार्किंग की सुविधा न मिल पाने के कारण आए दिन चालान कट रहे हैं. टोनी ठाकुर का कहना है कि यदि पार्किंग होते हुए भी इसका लाभ छात्रों को न मिल पाए तो इसका होना नाकाफी है. इस मौके पर उनके साथ शिवम, सौरभ, दीपक, अभिषेक, अंकुश, विशाल, रीतिक सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे.