हमीरपुर: एनएसयूआई इकाई ने फर्जी डिग्री प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. दो निजी विश्विद्यालयों पर फर्जी डिग्री देने के आरोप के बाद एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया है.
जिला एनएसयूआई अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि फर्जी डिग्रियों का मामला पहले भी एनएसयूआई ने उठाया था और शिक्षा मंत्री के पास इसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन सरकार ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि इसमें शिक्षा मंत्री की भी मिलीभगत है.
टोनी ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार में बड़े स्तर पर शिक्षा का निजीकरण किया गया था उसका ही खामियाजा आज आम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. अधिकतर छात्रों का भविष्य अधर में लटका है. टोनी ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई इसका हर स्तर पर विरोध करेगी.