हमीरपुर: कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने काम के बोझ को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है कि अब आईटीआई प्रशिक्षुओं के परीक्षा मूल्यांकन अंक तकनीकी शिक्षा बोर्ड की बजाय नोडल आईटीआई अपलोड करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सौजन्य से जिला स्तर पर एक-एक नोडल आईटीआई बनाई है.
एमआईएस अपलोड करेगी नंबर
जिला हमीरपुर में इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर को नोडल बनाया गया है. यह नोडल आईटीआई प्रशिक्षुओं के प्रेक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग के नंबर केंद्र के मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमआईएस) पर अपलोड करेंगी. इसके बाद प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम जारी होगा. हालांकि पहले यह परीक्षा के अंक तकनीकी शिक्षा बोर्ड ही अपलोड करता था.
नोडल आईटीआई को दी गई जिम्मेवारी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य अजय गुलेरिया ने कहा कि नोडल आईटीआई ही अब प्रेक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग के मूल्यांकन अंक पोर्टल पर अपलोड करेगी. पूर्व में यह काम तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला करता था. नोडल आईटीआई को यह जिम्मेवारी दी गई है. परीक्षा मूल्यांकन के आधार पर नोडल आईटीआई नंबर अपलोड करेगी. यह नोडल आईटीआई सरकारी व गैर सरकारी दोनों पर नोडल होगी और इसके अंक लगेंगे.
काम को सरल बनाया जाएगा
कोविड के चलते काम को सरल बनाने और बोर्ड के भार को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सत्र 2019-20 के जिन छात्रों की प्रेक्टिकल व इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षाएं हो गई हैं, उनके नंबर पोर्टल पर चढ़ाने हैं, जिससे परीक्षा परिणाम घोषित हो. हालांकि उक्त सत्र के तीन पेपर जिनमें ट्रेड थ्योरी, इंप्लाय एबिलिटी स्किल और मैथ्स अभी होना शेष हैं, जिन्हें ऑनलाइन लेने की तैयारी बोर्ड कर रहा है.