हमीरपुर: जिला हमीरपुर की नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है. वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच नगर पार्षद एकजुट हो गए हैं. यह भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष को हटाने के साथ ही पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष को कुर्सी पर काबिज करने की कवायद मानी जा रही है.
बता दें कि वर्तमान में भाजपा समर्थित अशोक मेहरा नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष हैं, जबकि पिछले ढाई साल तक अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा समर्थित रमन भटनागर काबिज थे.
नगर निकाय के चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थित दो पार्षदों की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी होने पर ढाई ढाई वर्ष कार्य करने का फार्मूला तय किया गया था. वार्ड 1 के पार्षद रमन भटनागर अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जबकि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल अभी पूरा हुआ है, लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नगर परिषद में भाजपा आमने सामने आ गई है और तख्तापलट के लिए उपायुक्त हमीरपुर को अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को सौंप दिया गया है.
नगर परिषद के पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष रमन भटनागर ने कहा कि वर्तमान में जो नगर परिषद अध्यक्ष हैं उनके कार्यों से असंतुष्ट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. वर्तमान में भाजपा समर्थित अध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर में काबिज हैं. भविष्य में भी भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुजानपुर में काबिज होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से ही नए अध्यक्ष की तैनाती की जाएगी. अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें 5 पार्षदों की सहमति है.
हैरानी की बात यह है कि जो 5 पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने गए हैं, उनमें तीन पार्षद भाजपा समर्थित हैं, जबकि दो कांग्रेस के पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर, भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर, वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, भाजपा समर्थित पार्षद सुमन अटवाल और कांग्रेस समर्थित पार्षद अनिता कुमारी शामिल हैं.
पांचो पार्षदों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी की अगुवाई में बैठक आयोजित की. विधिवत प्रस्ताव डालकर अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मोहर लगाई. इसके साथ-साथ बैठक में कुछ एक विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.
उधर, वर्तमान सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. मंगलवार को बैठक रखी थी लेकिन किसी कारणवश बाहर जाना पड़ा. इसके चलते बैठक रद्द कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव