ETV Bharat / state

ढाई ढाई साल की सत्ता में भी गुजारा नहीं, तख्तापलट के लिए कांग्रेस को साथ लेकर BJP आमने-सामने - hamirpur news

हमीरपुर की नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है. वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच नगर पार्षद एकजुट हो गए हैं. यह भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष को हटाने के साथ ही पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष को कुर्सी पर काबिज करने की कवायद मानी जा रही है.

no confidence motion against city council president
हमीरपुर में नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:31 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है. वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच नगर पार्षद एकजुट हो गए हैं. यह भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष को हटाने के साथ ही पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष को कुर्सी पर काबिज करने की कवायद मानी जा रही है.

बता दें कि वर्तमान में भाजपा समर्थित अशोक मेहरा नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष हैं, जबकि पिछले ढाई साल तक अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा समर्थित रमन भटनागर काबिज थे.
नगर निकाय के चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थित दो पार्षदों की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी होने पर ढाई ढाई वर्ष कार्य करने का फार्मूला तय किया गया था. वार्ड 1 के पार्षद रमन भटनागर अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जबकि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल अभी पूरा हुआ है, लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नगर परिषद में भाजपा आमने सामने आ गई है और तख्तापलट के लिए उपायुक्त हमीरपुर को अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को सौंप दिया गया है.

नगर परिषद के पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष रमन भटनागर ने कहा कि वर्तमान में जो नगर परिषद अध्यक्ष हैं उनके कार्यों से असंतुष्ट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. वर्तमान में भाजपा समर्थित अध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर में काबिज हैं. भविष्य में भी भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुजानपुर में काबिज होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से ही नए अध्यक्ष की तैनाती की जाएगी. अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें 5 पार्षदों की सहमति है.

हैरानी की बात यह है कि जो 5 पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने गए हैं, उनमें तीन पार्षद भाजपा समर्थित हैं, जबकि दो कांग्रेस के पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर, भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर, वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, भाजपा समर्थित पार्षद सुमन अटवाल और कांग्रेस समर्थित पार्षद अनिता कुमारी शामिल हैं.

no confidence motion against city council president
नगर परिषद सुजानपुर टीहरा

पांचो पार्षदों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी की अगुवाई में बैठक आयोजित की. विधिवत प्रस्ताव डालकर अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मोहर लगाई. इसके साथ-साथ बैठक में कुछ एक विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.

उधर, वर्तमान सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. मंगलवार को बैठक रखी थी लेकिन किसी कारणवश बाहर जाना पड़ा. इसके चलते बैठक रद्द कर दी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है. वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच नगर पार्षद एकजुट हो गए हैं. यह भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष को हटाने के साथ ही पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष को कुर्सी पर काबिज करने की कवायद मानी जा रही है.

बता दें कि वर्तमान में भाजपा समर्थित अशोक मेहरा नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष हैं, जबकि पिछले ढाई साल तक अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा समर्थित रमन भटनागर काबिज थे.
नगर निकाय के चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थित दो पार्षदों की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी होने पर ढाई ढाई वर्ष कार्य करने का फार्मूला तय किया गया था. वार्ड 1 के पार्षद रमन भटनागर अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जबकि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल अभी पूरा हुआ है, लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नगर परिषद में भाजपा आमने सामने आ गई है और तख्तापलट के लिए उपायुक्त हमीरपुर को अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को सौंप दिया गया है.

नगर परिषद के पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष रमन भटनागर ने कहा कि वर्तमान में जो नगर परिषद अध्यक्ष हैं उनके कार्यों से असंतुष्ट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. वर्तमान में भाजपा समर्थित अध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर में काबिज हैं. भविष्य में भी भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुजानपुर में काबिज होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से ही नए अध्यक्ष की तैनाती की जाएगी. अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें 5 पार्षदों की सहमति है.

हैरानी की बात यह है कि जो 5 पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने गए हैं, उनमें तीन पार्षद भाजपा समर्थित हैं, जबकि दो कांग्रेस के पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर, भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर, वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, भाजपा समर्थित पार्षद सुमन अटवाल और कांग्रेस समर्थित पार्षद अनिता कुमारी शामिल हैं.

no confidence motion against city council president
नगर परिषद सुजानपुर टीहरा

पांचो पार्षदों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी की अगुवाई में बैठक आयोजित की. विधिवत प्रस्ताव डालकर अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मोहर लगाई. इसके साथ-साथ बैठक में कुछ एक विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.

उधर, वर्तमान सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. मंगलवार को बैठक रखी थी लेकिन किसी कारणवश बाहर जाना पड़ा. इसके चलते बैठक रद्द कर दी गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

Intro:ढाई ढाई साल की सत्ता में भी गुजारा नहीं, तख्तापलट के लिए एक बार फिर कांग्रेस को साथ लेकर भाजपाई आमने-सामने
हमीरपुर.
जिला हमीरपुर के नगर परिषद सुजानपुर में एक बार फिर तख्तापलट की तैयारी शुरू हो गई है वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच नगर पार्षद एकजुट हो गए हैं. यह भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष को हटाने के साथ ही पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष को कुर्सी पर काबिज करने की कवायद मानी जा रही है।
बता दें कि वर्तमान में भाजपा समर्थित अशोक मेहरा नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष हैं जबकि पिछले ढाई बरस तक अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा समर्थित रमन भटनागर के पास रहे हैं।
नगर निकाय के चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा समर्थित दो पार्षदों की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी होने पर ढाई ढाई वर्ष कार्य करने का फार्मूला तय किया गया था वार्ड 1 के पार्षद रमन भटनागर अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। जबकि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल अभी पूरा हुआ है। लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नगर परिषद में भाजपा आमने सामने आ गई है और तख्तापलट के लिए उपायुक्त हमीरपुर को अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को सौंप दिया गया है।



Body:byte
नगर परिषद के पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष रमन भटनागर ने कहा कि वर्तमान में जो नगर परिषद अध्यक्ष हैं उनके कार्यों से असंतुष्ट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वर्तमान में भाजपा समर्थित अध्यक्ष नगर परिषद सुजानपुर में काबिज हैं भविष्य में भी भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष सुजानपुर में काबिज होगा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद से ही नए अध्यक्ष की तैनाती की जाएगी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें 5 पार्षदों की सहमति है



Conclusion:हैरानी की बात यह है कि जो 5 पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने गए हैं उनमें तीन पार्षद भाजपा समर्थित हैं जबकि दो कांग्रेश के पार्षद हैं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर वर्तमान में भाजपा समर्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी भाजपा समर्थित पार्षद सुमन अटवाल और कांग्रेस समर्थित पार्षद अनिता कुमारी शामिल है। पांचो पार्षदों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी की अगुवाई में बैठक आयोजित की विधिवत प्रस्ताव डालकर अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मोहर लगाई।इसके साथ साथ बैठक में कुछ एक विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.
उधर वर्तमान सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है मंगलवार को बैठक रखी थी लेकिन कारणवश बाहर जाना पड़ा जिसके चलते बैठक रद्द कर दी गई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.