ETV Bharat / state

NIT Hamirpur में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, जांच में जुटी हमीरपुर पुलिस - मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुर जिले में स्थित एनआईटी हमीरपुर में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भेजा गया है. हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. (NIT Hamirpur Student Suspicious Death)

NIT Hamirpur
एनआईटी हमीरपुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 12:40 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में फर्स्ट एयर में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मामले में जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा पुलिस टीम के साथ एनआईटी में पहुंची हैं. अभी तक यहां स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से छात्र की मौत हुई है. हमीरपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है. मामले में पुलिस संबंधित हॉस्टल और फैकल्टी स्टाफ से पूछताछ में जुटी हुई है.

पहले भी हो चुकी है संदिग्ध मौत: बता दें कि इन दिनों एनआईटी हमीरपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव हिलफेयर का आयोजन भी किया जा रहा है. इस बीच छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से एनआईटीसी में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि कुछ सालों पहले भी इस राष्ट्रीय संस्थान एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस दौरान भी छात्र की मौत को लेकर पर एनआईटी प्रबंधन पर सवाल उठाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी. अब एक बार फिर छात्र की मौत होने से फिर एनआईटी हमीरपुर के प्रबंधन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक छात्र की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी नहीं पता चल पाया है कि छात्र कौन से विभाग का छात्र था.

एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह टीम के साथ मौके पर गई. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। छात्र की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया है.

ये भी पढे़ं: सावधान! NIT हमीरपुर के प्रोफेसर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 76 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे हुए शातिरों का शिकार

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में फर्स्ट एयर में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मामले में जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा पुलिस टीम के साथ एनआईटी में पहुंची हैं. अभी तक यहां स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से छात्र की मौत हुई है. हमीरपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है. मामले में पुलिस संबंधित हॉस्टल और फैकल्टी स्टाफ से पूछताछ में जुटी हुई है.

पहले भी हो चुकी है संदिग्ध मौत: बता दें कि इन दिनों एनआईटी हमीरपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव हिलफेयर का आयोजन भी किया जा रहा है. इस बीच छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से एनआईटीसी में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि कुछ सालों पहले भी इस राष्ट्रीय संस्थान एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस दौरान भी छात्र की मौत को लेकर पर एनआईटी प्रबंधन पर सवाल उठाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी. अब एक बार फिर छात्र की मौत होने से फिर एनआईटी हमीरपुर के प्रबंधन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक छात्र की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी नहीं पता चल पाया है कि छात्र कौन से विभाग का छात्र था.

एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह टीम के साथ मौके पर गई. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। छात्र की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया है.

ये भी पढे़ं: सावधान! NIT हमीरपुर के प्रोफेसर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 76 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे हुए शातिरों का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.