हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में फर्स्ट एयर में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मामले में जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा पुलिस टीम के साथ एनआईटी में पहुंची हैं. अभी तक यहां स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से छात्र की मौत हुई है. हमीरपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है. मामले में पुलिस संबंधित हॉस्टल और फैकल्टी स्टाफ से पूछताछ में जुटी हुई है.
पहले भी हो चुकी है संदिग्ध मौत: बता दें कि इन दिनों एनआईटी हमीरपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव हिलफेयर का आयोजन भी किया जा रहा है. इस बीच छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से एनआईटीसी में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि कुछ सालों पहले भी इस राष्ट्रीय संस्थान एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस दौरान भी छात्र की मौत को लेकर पर एनआईटी प्रबंधन पर सवाल उठाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी. अब एक बार फिर छात्र की मौत होने से फिर एनआईटी हमीरपुर के प्रबंधन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी तक छात्र की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी नहीं पता चल पाया है कि छात्र कौन से विभाग का छात्र था.
एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह टीम के साथ मौके पर गई. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। छात्र की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया है.
ये भी पढे़ं: सावधान! NIT हमीरपुर के प्रोफेसर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 76 लाख रुपये की ठगी, जानें कैसे हुए शातिरों का शिकार