हमीरपुर : जिला में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति जिला के गलोड़ तहसील की लहड़ा पंचायत का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मरीज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में 2 दिन पहले ही भर्ती किया गया था और इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब इस मरीज को चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा में शिफ्ट किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ दिन पहले ही यह मरीज दिल्ली से वापस लौटा है और ये दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाता है. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 49 वर्षीय इस व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ अनिल वर्मा ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने कहा कि मरीज को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जा रहा है. चेरिटेबल अस्पताल भोटा में मरीज का उपचार होगा.
डॉ अनिल वर्मा ने कहा कि दिल्ली सब्जी मंडी से यह व्यक्ति हिमाचल में लौटा है और इसे दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में इस व्यक्ति को रखा गया था. अब सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो आगामी कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें कि लगातार कोरोना के मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं, जिस से हड़कंप मच गया है. जिला हमीरपुर की अगर बात की जाए तो बाहरी राज्यों से हमीरपुर में लौटे 2 लोगों में कोरोना वायरस अभी तक पाया गया है. जबकि 13000 से अधिक लोग हमीरपुर में पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं.