हमीरपुर: 2006-07 में जमाबंदी होने के कारण हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान खत्म हो गई. राजस्व रिकॉर्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई.
महिला के पति की मौत होने के बाद जब उनकी बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तब इस गलती का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महिला का रिकार्ड में नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी.
हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी. बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी. दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं.