ETV Bharat / state

जमाबंदी की विसंगतियों ने महिला से छीन ली उसकी पहचान, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर - महिला का नाम राजस्व रिकार्ड

हमीरपुर के गांव गोपालपुर की एक महिला का नाम राजस्व रिकॉर्ड में बदल दिया गया है. यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी.

जमाबंदी की विसंगतियों ने महिला से छीन ली उसकी पहचान, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:18 PM IST

हमीरपुर: 2006-07 में जमाबंदी होने के कारण हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान खत्म हो गई. राजस्व रिकॉर्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई.

महिला के पति की मौत होने के बाद जब उनकी बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तब इस गलती का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महिला का रिकार्ड में नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी.

ये भी पढ़ें: SDM ने टिप्पर चालक से मांगे गाड़ी के दस्तावेज, सरकारी वाहन को पत्थर मारकर फरार हुआ आरोपी

हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी. बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी. दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं.

हमीरपुर: 2006-07 में जमाबंदी होने के कारण हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान खत्म हो गई. राजस्व रिकॉर्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई.

महिला के पति की मौत होने के बाद जब उनकी बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तब इस गलती का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार महिला का रिकार्ड में नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी.

ये भी पढ़ें: SDM ने टिप्पर चालक से मांगे गाड़ी के दस्तावेज, सरकारी वाहन को पत्थर मारकर फरार हुआ आरोपी

हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही और ना ही लाचारी. बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी. दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं.

Intro:जमाबंदी की विसंगतियों ने एक महिला से छीन ली उसकी पहचान, सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर
हमीरपुर
2006-07 में जमाबंदी क्या हुई हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान ही खत्म हो गई। राजस्व रिकार्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई। जब तक पति का साथ था, तब तक तो कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन पति की मौत के बाद जब बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तो इस गलती का पता चला। महिला यह देखकर हैरान रह गई कि रिकार्ड में उसका नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी। हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही न ही लाचारी। बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी। दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं। दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक उसके साथ रहती है। दीप कौर की बेटी पूजा के अनुसार वह जाति और नाम की दुरुस्ती के लिए कई बार पटवारी और कानूनगो के चक्कर काट चुकी है, लेकिन हर बार कहा जाता है कि अभी समय लगेगा। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम हमीरपुर से भी की है। उधर, तहसीलदार हमीरपुर राजीव ठाकुर का कहना है कि पीडि़त परिवार उनसे सीधा आकर मिले और वह प्रयास करेंगे कि जल्द उनकी समस्या हल हो जाए।  


Body:gdhd


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.