ETV Bharat / state

कोरोना पर भारी मां की ममता: हमीरपुर में 2 साल के बच्चे की देखभाल कर रही मां, प्रशासन से मिली अनुमति

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:13 PM IST

हमीरपुर के कोविड सेंटर में मां की ममता कोरोना पर भारी नजर आ रही है. यहां 2 साल के बच्चे की देखभाल 24 घंटे मां अपनी जान पर खेलकर कर रही है. प्रशासन की अनुमति के बाद ऐसा हो पाया.

corona infected child in Hamirpur
हमीरपुर में 2 साल के बच्चे की देखभाल कर रही मां.

हमीरपुर: मां तो आखिर मां ही होती है. 2 साल का बच्चा जब कोरोना पॉजिटिव आया तो मां खुद को उससे दूर नहीं कर पाई. प्रशासन की अनुमति के बाद कोरोना पॉजिटिव 2 साल के इस बच्चे के साथ मां को भी अस्पताल में भेजा गया. जहां बच्चे की देखरेख मां अपनी जान पर खेलकर कर रही है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चके हैं.

देखभाल के लिए मिली अनुमति

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 साल के बच्चे के उपचार के लिए उसकी मां को भी जिला कोविड केयर सेंटर में जाने की अनुमति दी गई. शनिवार रात को जिले में 2 साल का बच्चा और 5 साल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस बच्चे को उपचार के लिए कोविड केअर सेंटर एनआईटी में भर्ती किया गया. बच्चे की देखभाल के लिए मां को उसके साथ जाने की अनुमति जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दी, ताकि बच्चे की सही ढंग से देखभाल हो सके. प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.

वीडियो.

मां की लगातार हो रही जांच

सीएमओ डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि 2 साल का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसकी मां को उसके साथ कोविड केयर सेंटर में जाने की अनुमति दी गई,ताकि बच्चे की देखभाल वह खुद कर सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया. इस दौरान तमाम कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा. बच्चे की मां के कोरोना सैंपल भी जांच के लिए समय के अनुसार भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा इस तरह के 3 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

चंबा में आया था मामला सामने

बता दें कि चंबा जिले में भी इस तरह का मामला सामने आया था. जहां एक 2 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस बच्ची की मां को भी उपचार के दौरान बच्ची के साथ ही रखा गया था. बाद में मां खुद भी संक्रमित हो गई, हालांकि बाद में मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हो गए. अब यहां एक और मां ने बच्चे के लिए खुद की जान की परवाह किए बगैर बच्चे की देखभाल दिन रात कर रही है.

ये भी पढ़ें : राठौर से जारी शीत युद्ध पर सुक्खू खामोश, कौल सिंह के बयान पर भी नहीं दी प्रतिक्रिया

हमीरपुर: मां तो आखिर मां ही होती है. 2 साल का बच्चा जब कोरोना पॉजिटिव आया तो मां खुद को उससे दूर नहीं कर पाई. प्रशासन की अनुमति के बाद कोरोना पॉजिटिव 2 साल के इस बच्चे के साथ मां को भी अस्पताल में भेजा गया. जहां बच्चे की देखरेख मां अपनी जान पर खेलकर कर रही है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चके हैं.

देखभाल के लिए मिली अनुमति

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 साल के बच्चे के उपचार के लिए उसकी मां को भी जिला कोविड केयर सेंटर में जाने की अनुमति दी गई. शनिवार रात को जिले में 2 साल का बच्चा और 5 साल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस बच्चे को उपचार के लिए कोविड केअर सेंटर एनआईटी में भर्ती किया गया. बच्चे की देखभाल के लिए मां को उसके साथ जाने की अनुमति जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दी, ताकि बच्चे की सही ढंग से देखभाल हो सके. प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.

वीडियो.

मां की लगातार हो रही जांच

सीएमओ डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि 2 साल का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसकी मां को उसके साथ कोविड केयर सेंटर में जाने की अनुमति दी गई,ताकि बच्चे की देखभाल वह खुद कर सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया. इस दौरान तमाम कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा. बच्चे की मां के कोरोना सैंपल भी जांच के लिए समय के अनुसार भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा इस तरह के 3 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

चंबा में आया था मामला सामने

बता दें कि चंबा जिले में भी इस तरह का मामला सामने आया था. जहां एक 2 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस बच्ची की मां को भी उपचार के दौरान बच्ची के साथ ही रखा गया था. बाद में मां खुद भी संक्रमित हो गई, हालांकि बाद में मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हो गए. अब यहां एक और मां ने बच्चे के लिए खुद की जान की परवाह किए बगैर बच्चे की देखभाल दिन रात कर रही है.

ये भी पढ़ें : राठौर से जारी शीत युद्ध पर सुक्खू खामोश, कौल सिंह के बयान पर भी नहीं दी प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.