ETV Bharat / state

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 180 पद - Himachal Cabinet Meeting - HIMACHAL CABINET MEETING

Sukhu Cabinet Meeting Approves Recruitment For 180 posts: शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट मीटिंग की. कैबिनेट बैठक में वन विभाग सहित अन्य विभागों में 180 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा
सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 8:16 PM IST

शिमला: हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है. प्रदेश में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों में करीब 180 पद भरे जाएंगे. जिसको शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रदेश में वन विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सबसे अधिक सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है.

इन विभागों में भरे जाएंगे 80 पद: प्रदेश की सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की है. इसके अतिरिक्त जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सु में नया पुलिस थाना खोलने खोलने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही नए थाने के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया है. प्रदेश सरकार जिला चंबा के हथली में नई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की है.

इसी तरह से मंत्रिमंडल ने गृह विभाग में दो पुलिस उप-अधीक्षक, जिला कारागार मंडी में औषधि वितरक का 1 पद, सहायक निदेशक (जीव विज्ञान और सीरम विज्ञान) का 1 पद और प्रयोगशाला सहायक (रसायन व विष विज्ञान) के 3 पद भरने का निर्णय लिया. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया.

वहीं, सुक्खू सरकार ने जिला शिमला के शोघी और जिला सोलन के कसौली, जाबली, बरोटीवाला, नालागढ़ और बद्दी में ईएसआई चिकित्सा संस्थानों के लिए 6 चिकित्सा अधिकारियों (डेंटल) के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की हैं. ऐसे ही मंत्रिमंडल ने फोरेसिंक सेवा विभाग को परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए 6 मोबाइल फॉरेसिंक वैन प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की. जिसके संचालन के लिए पदों को भरा जाएगा.

शिमला: हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है. प्रदेश में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों में करीब 180 पद भरे जाएंगे. जिसको शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रदेश में वन विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सबसे अधिक सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है.

इन विभागों में भरे जाएंगे 80 पद: प्रदेश की सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की है. इसके अतिरिक्त जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सु में नया पुलिस थाना खोलने खोलने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही नए थाने के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया है. प्रदेश सरकार जिला चंबा के हथली में नई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की है.

इसी तरह से मंत्रिमंडल ने गृह विभाग में दो पुलिस उप-अधीक्षक, जिला कारागार मंडी में औषधि वितरक का 1 पद, सहायक निदेशक (जीव विज्ञान और सीरम विज्ञान) का 1 पद और प्रयोगशाला सहायक (रसायन व विष विज्ञान) के 3 पद भरने का निर्णय लिया. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया.

वहीं, सुक्खू सरकार ने जिला शिमला के शोघी और जिला सोलन के कसौली, जाबली, बरोटीवाला, नालागढ़ और बद्दी में ईएसआई चिकित्सा संस्थानों के लिए 6 चिकित्सा अधिकारियों (डेंटल) के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की हैं. ऐसे ही मंत्रिमंडल ने फोरेसिंक सेवा विभाग को परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए 6 मोबाइल फॉरेसिंक वैन प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की. जिसके संचालन के लिए पदों को भरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.