हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्राम पंचायत बारीं में स्थित एक निजी स्कूल में कर्मचारी पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया. हमले में महिला कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गई है.
बंदरों के हमले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बता दें कि इस पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. जानकारी के अनुसार स्कूल से घर जा रही स्कूलकर्मी स्नेहलता पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला. स्कूल प्रशासन ने जल्द ही घायल महिला को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
इस क्षेत्र में बंदरों की काफी संख्या है और वह इंसानों से डरते नहीं, अपितु डराने पर सीधा हमला कर देते हैं. यहां पर लिटिल एंजल प्राइवेट स्कूल में 600 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. जिनके अभिभावक बंदरों के इस आतंक से चिंतित हैं.
पंचायत प्रधान बवीता चौहान ने क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन बंदरों को पकड़कर आबादी विहीन क्षेत्र में छोड़ा जाए ताकि, जनता को अपने दिनचर्या के कार्यों और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े.