सुजानपुरः प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान से साबित हो रहा है कि बीजेपी सरकार सिर्फ गरीब और किसानों पर ही कार्रवाई कर रही है. सत्ता के दम पर गौरी, गजनी की तरह इस सरकार में लूटना निरंतर जारी है.
राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जो अपने बेबाक सच के लिए जाने जाते हैं. पूर्व सीएन ने सच ही कहा है कि बीजेपी राज में लूट का तरीका बदला है और लुटेरे भी अपने ही हैं. राणा ने कहा कि बीजेपी में सच्चे और देशभक्त नेताओं को साइडलाइन लगाने वाली पार्टी ने एक नई तानाशाही शुरू की है.
देशहित में बोलने वालों को देशद्रोही कहा जाता है
राणा ने कहा कि वह लगातार आर्थिक कंगाली में फंसे देश के हालात पर बयान देते आ रहे हैं, लेकिन अब देशहित में बोलना भी गुनाह साबित हो रहा है. बदहाल अर्थव्यवस्था का हिसाब बता रहा है कि भारत दुनिया के कुल 193 देशों में से 164वें स्थान पर है. तानाशाह सरकार ने देशहित में बोलने वालों को देशद्रोहियों की सूची में शुमार किया जा रहा है. लोकतंत्र लूटतंत्र बनकर रह गया है, जिसमें अब किसी को किसी पर कोई भरोसा नहीं रहा है. राज्यों के हितों को केंद्र लगातार निगलने में लगा हुआ है.
पंजाब नगर निगम चुनाव में जनता ने दिया करारा जवाब
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार यह न भूले कि बीजेपी बेशक देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़ना चाह रही है, लेकिन कोई भी जेल या जंजीर इतनी ऊंची और मजबूत नहीं हो सकती है कि देश की अभिव्यक्ति पर ही पहरा लगा दे. राणा ने कहा कि पंजाब नगर निगम चुनाव में जिस तरह से जनता ने बीजेपी को नकारा है उससे स्पष्ट संदेश मिलने लगा है कि आने वाला वक्त इस सरकार को हाशिए पर धकेल कर ही दम लेगा.
जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी
प्रचंड बहुमत के घमंड में सरकार को देशहित में बोलने वाले किसान आंदोलनकारी व विपक्ष के साथ जनता कीड़े मकौड़े नजर आ रही है, लेकिन सरकार यह न भूले कि इन्हीं कीड़े मकौड़ों को झूठे झांसे देकर सरकार ने इस देश का जनादेश ठगा है, जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः- धर्मशाला से चिंतपूर्णी पहुंचे तेंजिन सुंडू, तिब्बत की आजादी के समर्थन में दिल्ली तक करेंगे पैदल मार्च