हमीरपुर: एक लाचार पिता अपनी दिव्यांग बेटी को बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए लंबे समय से गुहार लगा रहा है, लेकिन प्रशासन के कानों तक एक बेबस पिता की आवाज अभी भी नहीं पहुंच पाई.
हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की जाहू पंचायत के रहने वाले प्रदीप कुमार ने सोमवार को अपनी दिव्यांग बेटी और पत्नी के साथ उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर पहुंचे और बेटी को बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: नेत्र दान पखवाड़ा: IGMC में 9 साल में 320 आंखें हुईं दान
प्रदीप कुमार ने कहा कि कई बार वह पंचायत से बेटी को बीपीएल में शामिल करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अपनी इस मांग को लेकर वो बड़ी उम्मीद के साथ उपायुक्त हमीरपुर के पास आए हैं. वहीं, उपायुक्त ने भी जल्द परिवार की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है.