हमीरपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से चिकित्सा जांच शिविर आयोजन किया गया. इस दौरान दिव्यांग लोगों को सहायता सामग्री वितरित की गई. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने शिरकत की.
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रशील सिंह मनकोटिया ने की. इस दौरान दिव्यांग मरीजों की जांच भी की गई और उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई.
इस संस्थान के माध्यम से जिला भर में इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी इन कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर में किस्सा जांच शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें दर्जनों दिव्यांग लोगों को जरूरत की चीजें वितरित की गई.
ये भी पढ़ें: पुलिस और जनता ने मिलकर लगाया भंडारा, आपसी समन्वय स्थापित करना था मकसद