सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 3 और 4 की करीब आधा दर्जन महिलाओं ने विधायक राजेन्द्र राणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने उनके नाम कांग्रेस में शामिल होने वाली लिस्ट में डाल दिए, जबकि ना तो वह कांग्रेस में है और ना ही विधायक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
महिलाओं ने आरोप लगाए कि विधायक ने अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में हमारे नाम कांग्रेस में शामिल होने वाली सूची में डाल दिया, जबकि असलियत कुछ और ही है. वार्ड नंबर 3 और 4 की महिलाओं में मधुबाला पिंकी देवी स्नेह लता और स्वर्णा ने बताया कि शनिवार को सुजानपुर के वार्ड नंबर 3 और 4 में विधायक राणा ने कार्यक्रम का आयोजित किया.
'हम ना तो उस कार्यक्रम में गए और ना ही कांग्रेस में शामिल हुए'
जिसमें यह बताया गया कि इस वार्ड की महिलाएं कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और एक सूची जारी की गई. उस सूची में हमारे नाम भी डाले गए, जबकि हम ना तो उस कार्यक्रम में गए और ना ही कांग्रेस में शामिल हुए. महिलाओं ने कहा कि हमारे नाम विधायक ने किससे पूछकर उस सूची में डाले हैं.
महिलाओं ने कहा कि इस बात की पूरी छानबीन होनी चाहिए कि आखिर ये कैसे हुआ और उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि झूठ की राजनीति बड़े दिन नहीं चलती है. जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें देखना होगा.
'विधानसभा चुनावों में उनकी झूठ की राजनीति खत्म होगी'
सुजानपुर शहरी इकाई के अध्यक्ष सुमन महाजन ने बताया विधायक राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र और विशेष रूप से सुजानपुर शहर में अपना और अपनी पार्टी का गिरता जनाधार देखकर घबरा गए हैं और आनन-फानन में इस तरह के कार्य कर रहे हैं जो शर्मनाक बात है जिस तरह से इन महिलाओं ने उनके झूठ का पर्दाफाश किया है आने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी झूठ की राजनीति खत्म होगी और उनका इस विधानसभा क्षेत्र से सूपड़ा साफ होगा.
ये भी पढ़ें- 170 रुपये लेकर साइकिल पर केरल से कश्मीर की यात्रा पर निकला निधीन, रास्ते में बेचता है चाय