ETV Bharat / state

नवंबर में पके सो 'खास' होय, सर्दियों में पक रहे इस बागवान के बगीचों में लगे आम

बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर रहे है. सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है, लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो.

कौहिं गांव के इस बागबान ने दिखाया कारनामा, नवंबर माह में पकाया आम
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:27 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की बफड़ी पंचायत के कौहिं गांव में एक बागबान ने अपनी मेहनत के बल पर असंभव को संभव कर दिखाया है. कौहिं गाव के बागवन अमरनाथ ने नवंबर माह की सर्दी में भी आम के फलों को पकाने का तरीका खोज लिया है.

बता दें कि आम की फसल गर्मियों में होती है, लेकिन सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो. बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर इसे गांव वालों और रिश्तेदारों में बांटते हैं.

वीडियो.

4 साल से आम के पेड़ पर सर्दियों में पैदावार तो हो रही थी, लेकिन फल पक नहीं रहा था. इस बार पेड़ पर लगे हुए आम पकना शुरू हो गए हैं.

अमरनाथ का कहना है कि जब उन्होंने हमीरपुर ब्लॉक से यह पौधा लाया था तो इसमें कुछ साल तक कोई पैदावार नहीं हुई. तब उन्होंने सोचा शायद पौधा खराब हो गया होगा, लेकिन कुछ समय के बाद ही जून महीने में इसमें फूल लगने लगे, और सर्दियों में पैदावार होने लगी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की बफड़ी पंचायत के कौहिं गांव में एक बागबान ने अपनी मेहनत के बल पर असंभव को संभव कर दिखाया है. कौहिं गाव के बागवन अमरनाथ ने नवंबर माह की सर्दी में भी आम के फलों को पकाने का तरीका खोज लिया है.

बता दें कि आम की फसल गर्मियों में होती है, लेकिन सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो. बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर इसे गांव वालों और रिश्तेदारों में बांटते हैं.

वीडियो.

4 साल से आम के पेड़ पर सर्दियों में पैदावार तो हो रही थी, लेकिन फल पक नहीं रहा था. इस बार पेड़ पर लगे हुए आम पकना शुरू हो गए हैं.

अमरनाथ का कहना है कि जब उन्होंने हमीरपुर ब्लॉक से यह पौधा लाया था तो इसमें कुछ साल तक कोई पैदावार नहीं हुई. तब उन्होंने सोचा शायद पौधा खराब हो गया होगा, लेकिन कुछ समय के बाद ही जून महीने में इसमें फूल लगने लगे, और सर्दियों में पैदावार होने लगी.

Intro:
नवंबर माह में पका आम, बफड़ी पंचायत के गांव कौहिं के बागबान अमरनाथ ने कर दिखाया कारनामा
हमीरपुर।
हमीरपुर जिला में नवंबर माह की सर्दी में भी आम पैदा किया जा रहा है. जिला की बफड़ी पंचायत के गांव कौहिं में एक बागबान ने यह कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो। बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर इसे गांव वालों और रिश्तेदारों में बांटते हैं। 4 साल से आम के पेड़ पर सर्दियों में पैदावार तो हो रही थी लेकिन फल पक नहीं रहा था इस बार फल पका है।
बागबान अमरनाथ का कहना है कि जब उन्होंने हमीरपुर ब्लॉक से यह पौधा लाया था तो इसमें कुछ साल तक कोई पैदावार नहीं हुई तब उन्होंने सोचा शायद पौधा खराब हो गया होगा लेकिन कुछ समय के बाद ही जून महीने में इसमें अंकुर फूटने लगा और सर्दियों में पैदावार होने लगी. तब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक नई कलम तैयार हो गई है। बागबान अमरनाथ का दावा है कि हिमाचल तो क्या पूरे उत्तरी भारत में इस तरह की वैरायटी नहीं होगी जो कि नवंबर माह में पक कर तैयार हो।


बाइट
बागबान अमरनाथ का कहना है कि कुछ साल पहले उन्होंने हमीरपुर ब्लाक से ही यह पौधा लाया था उसके बाद लगातार 4 वर्षों तक आम के फल तो लगते रहे लेकिन फल पक नहीं पाते थे इस बार फल पका है। उनका दावा है कि यह हिमाचल में इस तरह की वेराइटी हिमाचल तो क्या पूरे उत्तर भारत में नहीं होगी जो नवंबर माह में पक कर तैयार हो।





Body:bxbxb


Conclusion:
Last Updated : Nov 2, 2019, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.