हमीरपुर: हमीरपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बेमौसमी बारिश के चलते किसानों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है और गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं. कुछ दिन पहले पीला रतुआ की मार झेल रहे किसानों की बेमौसमी बारिश ने कमर ही तोड दी हैं. जिला के कुछ स्थानों में ओलावृष्टि भी हुई है. इससे आडू, आम, नींबू और सरसों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिला के बडसर, भोरंज, नादौन, सुजानपुर, हमीरपुर में दिन-रात भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है.
किसानों का कहना है कि फसलों पर कुछ दिन पहले ओलावृष्टि होने से फसल काफी हद तक खराब हो गई थी,लेकिन उसके बाद भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके चलते बची हुई फसल भी खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है. किसानों ने सरकार से फसल खराब होने के चलते मुआवजे की मांग की हैं.
किसान अशोक शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सेब इत्यादि की फसल खराब किसानों को मुआवजा दिया जाता हैं. इसी निचले क्षेत्रों के किसानों के लिए भी सरकार मदद प्रदान करें.
वहीं, किसान परस राम ने बताया कि दिन-रात बरसात की तरह बारिश हो रही है. इससे फसलों पर उल्टा असर हो रहा है और धूप न खिलने से गेहूं की फसल पक नहीं पा रही है. उन्होंने बताया कि 80 वर्षों में पहली बार इस तरह का मौसम देखा है. उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-तीन दिन भी मौसम खराब रहा तो फसल खराब हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां