ETV Bharat / state

हमीरपुर में सड़कों पर उतरे वामपंथी संगठन, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - वामपंथी संगठनों का धरना

हमीरपुर के मुख्य बाजार में बुधवार को सीपीआईएम समेत तमाम वामपंथी संगठनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला में वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. वामपंथी संगठनों के नेताओं का कहना है कि बस किराए में बढ़ोतरी के साथ साथ पानी और बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है

सीटू
सीटू
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:16 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर के मुख्य बाजार में बुधवार को सीपीआईएम समेत तमाम वामपंथी संगठनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वामपंथी संगठनों के नेताओं का कहना है कि बस किराए में बढ़ोतरी के साथ-साथ पानी और बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है, जिस कारण आम आदमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वामपंथी संगठनों ने कहा कि देश के आम आदमी की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. कोरोना के कारण लोगों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.
सीटू के जिला सचिव जोगिंद्र का कहना कि सीटू और तमाम वामपंथी संगठनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. इस धरना प्रदर्शन में भारतीय नौजवान जनवादी सभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे हैं.आपको बता दें कि जिला में वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. इससे पहले भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले दिन संगठनों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के माध्यम से वामपंथी संगठन महंगाई पर नियंत्रण और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की मांग उठा रहे हैं.

पढ़ें: शांता कुमार का विपक्ष पर तंज

हमीरपुर: हमीरपुर के मुख्य बाजार में बुधवार को सीपीआईएम समेत तमाम वामपंथी संगठनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वामपंथी संगठनों के नेताओं का कहना है कि बस किराए में बढ़ोतरी के साथ-साथ पानी और बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है, जिस कारण आम आदमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वामपंथी संगठनों ने कहा कि देश के आम आदमी की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. कोरोना के कारण लोगों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.
सीटू के जिला सचिव जोगिंद्र का कहना कि सीटू और तमाम वामपंथी संगठनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. इस धरना प्रदर्शन में भारतीय नौजवान जनवादी सभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे हैं.आपको बता दें कि जिला में वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. इससे पहले भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले दिन संगठनों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के माध्यम से वामपंथी संगठन महंगाई पर नियंत्रण और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की मांग उठा रहे हैं.

पढ़ें: शांता कुमार का विपक्ष पर तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.