हमीरपुर: जिला का करूणामूलक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर से मुलाकात की है और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि सरकार वन टाइम सेटलमेंट के तहत पात्र लोगों को रोजगार दे. इस बाबत उन्होंने स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर को इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने विधायक से आगामी कैबिनेट बैठक में उनकी मांग सरकार के समक्ष रखने की अपील की.
वन टाइम सेटलमेंट के तहत नौकरी देने की मांग की
करूणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी रजत पठानिया ने सरकार से वन टाइम सेटलमेंट के तहत नौकरी देने की मांग की है. रजत ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल प्रदेश में करूणामूलक के 4500 केस है. उन्होंने सरकार से सभी को वन टाइम सेटलमेंट के तहत नौकरी देने की मांग की है. वह काफी समय से सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी मांग नहीं सुना गया. करूणामूलक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पात्र लोगों को रोजगार देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती