हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 के तहत जेओए आईटी के 1868 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. बताया रहा है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाई जा रही यह भर्ती परीक्षा अब तक की सर्वाधिक अभ्यर्थियों वाली परीक्षा है.
12 से 2 बजे के बीच होगी परीक्षा
चयन आयोग के अनुसार विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी के 1868 पद भरे जाने हैं. आयोग के पास 2.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 18 हजार अधूरे एवं अयोग्य आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. आयोग ने 2.10 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं. परीक्षा के लिए 12 जिलों के 51 उपमंडलों में 960 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि रविवार को जेओए आईटी की लिखित परीक्षा है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों से परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और अन्य इंतजाम करने के लिए कहा है.
हमीरपुर में ही इस परीक्षा में बनाए गए 97 परीक्षा
हमीरपुर जिला में ही इस परीक्षा में 97 परीक्षा केंद्रों में करीब 21,687 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इनमें भोरंज उपमंडल के 23 सेंटरों में 4300, बड़सर उपमंडल के 29 सेंटरों में 6240, नादौन उपमंडल के 23 सेंटरों में 5120 और हमीरपुर उपमंडल के 22 सेंटरों में 6027 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. गौरतलब रहे कि प्रदेश के 75 विभागों में 1868 पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 31 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं. ये परीक्षा प्रदेश के 960 सेंटरों में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.
130 लोकल व लांग रूट पर बसें दौड़ेगा निगम
इसी को ध्यान में रखते हुए निगम इस बार सभी लोकल व लांग रूटों पर बसें चलाएगा, ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्ततें न झेलनी पड़े. आयोग की मानें तो एक-एक सब डिवीजन में 30 से 35 सेंटर बनाए गए हैं. ऐसे में दूर-दराज क्षेत्रों में इस बार छात्रों को सेंटर डाले गए हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए निगम ने इस संडे को हर रूट पर बसें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी अभ्यार्थी बस सुविधा के अभाव में परीक्षा से वंचित न रह सकें.
ऐसे में निगम अपने 130 लोकल व लॉन्ग रूट पर बसें दौड़ेंगी. निगम ने अपने कंडक्टरों व ड्राइवरों को भी इसे लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी रूट बंद न हो सके. ऐसे में इस बार संडे को हर रूट पर निगम की बसें दौड़ती नजर आएंगी.