ETV Bharat / state

पेयजल योजना के लिए बन रही डकवॉल के निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया निरीक्षण - हिमाचल न्यूज

उठाऊ पेयजल योजना जोल के पेयजल स्तर को बढ़ाने के लिये सीर खड्ड में बन रही डकवॉल के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों के देखरेख में करने की मांग की है.

उठाऊ पेयजल योजना
उठाऊ पेयजल योजना
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 8:30 AM IST

भोरंज: जल शक्ति विभाग मंडल भोरंज के तहत आने वाली उठाऊ पेयजल योजना जोल के पेयजल स्तर को बढ़ाने के लिये सीर खड्ड में बन रही डकवॉल के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है.

निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों के देखरेख में करने की मांग की है. जल शक्ति विभाग द्वारा जोल पेयजल योजना के लिये पहले भी डक वॉल का निर्माण किया गया था, लेकिन चार साल पहले सीर खड्ड में आई बाढ़ के कारण वॉल बीच में से टूट चुकी है.

इस स्थान पर विभाग द्वारा नए सिरे से डकवॉल का निर्माण कार्य शुरू किया है. इस कार्य को ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की ठेकेदार की लेबर से ही पूरी सूचना एकत्रित की और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

जागृति कल्याण समिति जोल के अध्यक्ष कुलदीप चंद, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव चेत राम, सदस्य ध्यान सिंह, कमलजीत शर्मा, सुबेदार ब्रहमदास, देश राज, हरदेव व अन्य ने बताया कि डकवॉल के निर्माण में नींव की खुदाई भी कम की गई.

निर्माण में सीर खड्ड की बजरी व वोल्डर पत्थर का प्रयोग किया गया है जोकि विभाग द्वारा दिये गये ठेके के अनुरूप नहीं है. डकवॉल के निर्माण खड्ड के मोटे पत्थर डाल कर खानपूर्ति करके सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में 90 सीमेंट की बोरियों का प्रयोग लेबर द्वारा बताया गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य खड्ड के बहते पानी में बिना मिक्चर से किया जा रहा है. जल शक्ति विभाग धमरोल के कनिष्ठ अभियंता जल जगदीष चंद का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर डकवॉल का निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है. गुरुवार का निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा.

भोरंज: जल शक्ति विभाग मंडल भोरंज के तहत आने वाली उठाऊ पेयजल योजना जोल के पेयजल स्तर को बढ़ाने के लिये सीर खड्ड में बन रही डकवॉल के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है.

निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों के देखरेख में करने की मांग की है. जल शक्ति विभाग द्वारा जोल पेयजल योजना के लिये पहले भी डक वॉल का निर्माण किया गया था, लेकिन चार साल पहले सीर खड्ड में आई बाढ़ के कारण वॉल बीच में से टूट चुकी है.

इस स्थान पर विभाग द्वारा नए सिरे से डकवॉल का निर्माण कार्य शुरू किया है. इस कार्य को ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की ठेकेदार की लेबर से ही पूरी सूचना एकत्रित की और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

जागृति कल्याण समिति जोल के अध्यक्ष कुलदीप चंद, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव चेत राम, सदस्य ध्यान सिंह, कमलजीत शर्मा, सुबेदार ब्रहमदास, देश राज, हरदेव व अन्य ने बताया कि डकवॉल के निर्माण में नींव की खुदाई भी कम की गई.

निर्माण में सीर खड्ड की बजरी व वोल्डर पत्थर का प्रयोग किया गया है जोकि विभाग द्वारा दिये गये ठेके के अनुरूप नहीं है. डकवॉल के निर्माण खड्ड के मोटे पत्थर डाल कर खानपूर्ति करके सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में 90 सीमेंट की बोरियों का प्रयोग लेबर द्वारा बताया गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य खड्ड के बहते पानी में बिना मिक्चर से किया जा रहा है. जल शक्ति विभाग धमरोल के कनिष्ठ अभियंता जल जगदीष चंद का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर डकवॉल का निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है. गुरुवार का निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.