हमीरपुर: बल्युट सहकारी सभामें कथित तौर पर हुए करोड़ों रुपए केऋण घोटाले की जांच सही ढंग से और जल्द पूरी ना होने पर बल्युट गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल हमीरपुर डीसी रिचा वर्मा से मिला.
इस घोटाले को लेकर पिछले दिनों लंबलू में आयोजित जनमंच में भी विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल के समक्ष जांच की मांग रखी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने भी जांच के आदेश तो दिए थे, लेकिन अभी तक जांच 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि ऋण घोटाले की जांच को विभागीय अधिकरी व पुलिस लटका रही है.उन्होंने बताया कि लंबलू में गत माह हुए जनमंच में बल्यूट सहकारी सभा के ऋण घोटाले की जांच 15दिन में पूरी करने के आदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिए थे लेकिन, एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने डीसी से मांग कि जल्द से जल्द बल्युट सहकारी सभा की जांच पूरी की जाए और दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया जाए. उन्होंने कहा कि बल्युट सहकारी सभा में जिनकी जमा राशि लैप्स हुई है. उन्हें प्रशासन 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें.
ग्रामीणों का कहना है कि बल्यूट सहकारी सभा में हुए ऋण घोटाले के चलते सभा के कई सदस्य सदमें में हैं और एक दो सदस्यों की मौत भी हो चुकी है.