ETV Bharat / state

जनमंच में दिए जा रहे आदेशों पर नहीं हो रही कार्रवाई! सहकारी सभा घोटाले मामले में जांच टस से मस नहीं - लंबलू

ग्रामीणों का कहना है कि ऋण घोटाले की जांच को विभागीय अधिकरी व पुलिस लटका रही है.

ऋण घोटाले में ग्रामीणों ने की जांच की मांग
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 10:06 AM IST

हमीरपुर: बल्युट सहकारी सभामें कथित तौर पर हुए करोड़ों रुपए केऋण घोटाले की जांच सही ढंग से और जल्द पूरी ना होने पर बल्युट गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल हमीरपुर डीसी रिचा वर्मा से मिला.

hamirpur, investigation of Bolyut co-operative society loan scam
ऋण घोटाले में ग्रामीणों ने की जांच की मांग

इस घोटाले को लेकर पिछले दिनों लंबलू में आयोजित जनमंच में भी विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल के समक्ष जांच की मांग रखी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने भी जांच के आदेश तो दिए थे, लेकिन अभी तक जांच 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि ऋण घोटाले की जांच को विभागीय अधिकरी व पुलिस लटका रही है.उन्होंने बताया कि लंबलू में गत माह हुए जनमंच में बल्यूट सहकारी सभा के ऋण घोटाले की जांच 15दिन में पूरी करने के आदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिए थे लेकिन, एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है.
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य

ग्रामीणों ने डीसी से मांग कि जल्द से जल्द बल्युट सहकारी सभा की जांच पूरी की जाए और दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया जाए. उन्होंने कहा कि बल्युट सहकारी सभा में जिनकी जमा राशि लैप्स हुई है. उन्हें प्रशासन 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें.
ग्रामीणों का कहना है कि बल्यूट सहकारी सभा में हुए ऋण घोटाले के चलते सभा के कई सदस्य सदमें में हैं और एक दो सदस्यों की मौत भी हो चुकी है.

हमीरपुर: बल्युट सहकारी सभामें कथित तौर पर हुए करोड़ों रुपए केऋण घोटाले की जांच सही ढंग से और जल्द पूरी ना होने पर बल्युट गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल हमीरपुर डीसी रिचा वर्मा से मिला.

hamirpur, investigation of Bolyut co-operative society loan scam
ऋण घोटाले में ग्रामीणों ने की जांच की मांग

इस घोटाले को लेकर पिछले दिनों लंबलू में आयोजित जनमंच में भी विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल के समक्ष जांच की मांग रखी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने भी जांच के आदेश तो दिए थे, लेकिन अभी तक जांच 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि ऋण घोटाले की जांच को विभागीय अधिकरी व पुलिस लटका रही है.उन्होंने बताया कि लंबलू में गत माह हुए जनमंच में बल्यूट सहकारी सभा के ऋण घोटाले की जांच 15दिन में पूरी करने के आदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिए थे लेकिन, एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है.
प्रतिनिधिमंडल की सदस्य

ग्रामीणों ने डीसी से मांग कि जल्द से जल्द बल्युट सहकारी सभा की जांच पूरी की जाए और दोषियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया जाए. उन्होंने कहा कि बल्युट सहकारी सभा में जिनकी जमा राशि लैप्स हुई है. उन्हें प्रशासन 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें.
ग्रामीणों का कहना है कि बल्यूट सहकारी सभा में हुए ऋण घोटाले के चलते सभा के कई सदस्य सदमें में हैं और एक दो सदस्यों की मौत भी हो चुकी है.
: जनमंच में आवाज उठाने पर भी बल्युट सहकाी सभा  में कथित तौर पर हुए ऋण घोटाले की जांच 1 इंच तक आगे नहीं बढ़ी,  
HAMIRPUR

‌बल्युट सहकाी सभा  में कथित तौर पर हुए करोडो रूपए के  ऋण घोटाले की जांच सही ढंग से और जल्द पूरी ना होने पर बल्युट गाव के लोगो का एक प्रतिनिधिमंण्डल उपायुक्त हमीरपुर डा रिचा वर्मा ने मिला ।  इस घोटाले को लेकर पिछले दिनों लंबलू मैं आयोजित जन मंच में भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के समक्ष जांच की मांग रखी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने भी  जांच के आदेश तो दिए थे लेकिन अभी तक जांच 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है। 
प्रतिनिधिमण्डल में आए गा्रमीणो ने बताया कि करोडो रूपए के कथित
ऋण घोटाले की जांच को  विभागिय अधिकरी व पुलिस लटका रही है।  उन्होने बताया कि लम्बलु में गत माह हुए जनमंच में बल्यूट सहकारी सभा केऋण घोटाले की जांच 15  दिन में पुरी करने क आदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिए थे लेकिन एक माह बितने के बाद भी अभी तक जांच पुरी नही हुई है। गा्रमीणो ने डीसी से मांग की कि जल्द से जल्द बल्युट सहकारी सभा की जांच पुरी की जाए । तथा दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा ए। उन्होने कहा कि बल्युट सहकारी सभा में जिनकी जमा राशि लैपस हुई है। उन्हें प्रशासन 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें उन्होने बताया कि बल्यूट सहकारी सभा में हुए ऋण घोटाले के चलते सभा के कई सदस्य सदमें है। तथा एक दो सदस्यो की मौत भी हो चुकी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.