हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंस्पेक्शन टीम ने हमीरपुर महाविद्यालय की एमएससी बॉटनी व जूलॉजी लैब का निरीक्षण किया. अब इस टीम की रिपोर्ट ही तय करेगी के पीजी कॉलेज हमीरपुर में इस शैक्षणिक सत्र में दोनों पीजी कोर्स शुरू होंगे या नहीं.
बता दें कि इंस्पेक्शन टीम लैब व इंफास्ट्रक्चर से काफी संतुष्ट नजर आई. इंस्पेक्शन टीम की अध्यक्षता कमेटी चेयरमैन एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. कमलजीत सिंह ने की. इस दौरान उनके साथ फॉरमर डीन चेयरमैन प्रो. डीसी गौत्तम जूलॉजी एक्सपर्ट, बॉटनी विशेषज्ञ और बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. आनंदसागर व बॉटनी एक्सपर्ट डॉ. सतिंद्र शर्मा टीम का हिस्सा रहे.
इंस्पेक्शन टीम ने महाविद्यालय की रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब इस रिपोर्ट को प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंपा जाएगा. महाविद्यालय प्रबंधन भी इंस्पेक्शन टीम की रिपोर्ट को लेकर काफी उत्सुक है.
पीजी कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉक्टर हरदेव जंबाल ने कहा कि इंस्पेक्शन टीम कॉलेज के प्रबंधों से संतुष्ट दिखी है. उम्मीद है कि इसी शैक्षणिक सत्र से दोनों विषयों में पीजी कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-बाली का बड़ा बयान: चुनाव में हार की जिम्मेदारी सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, अन्य नेता भी दें इस्तीफा