हमीरपुर: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का दीक्षांत समारोह शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के ऑडिटोरियम में मनाया गया. कार्यक्रम में वैज्ञानिक भारतीय विज्ञान संस्थान के प्रो. एलएम पटनायक ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की.
इस अवसर पर प्रो. एलएम पटनायक ने कहा कि सूचना एवं तकनीकि विषय में विदेशों के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ने से भारत में उत्तीर्ण हुए संस्थानों के बच्चों को रोजगार मिलने में मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल वर्तमान शिक्षा पद्धति को दोष नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि पाठयक्रम में बदलाव लाना और उद्योगों के साथ सम्पर्क भी जरूरी है.
समारोह में 42 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई और 6 मेधावी छात्रों को पदक भी दिए गए. इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंगमें 25 और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में 17 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में 2 को स्वर्ण, 2 को रजत और 2 को कांस्य पदक भी प्रदान किए गए.