हमीरपुर: जिले मेंनशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नादौन थाना पुलिस ने किटपल पंचायत के गांव टियाला गांव में एचआरटीसी में कार्यरत एक चालक से 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि किटपल पंचायत के टियाला गांव में रहने वाले बस चालक के पास चूरा पोस्त की खेप है. पुलिस ने जब चालक के कमरे की तलाशी ली तो वहां 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ.
बस चालक बढ़ोही गांव और पियाम्बी पंचायत के नजदीक का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय पहले उसकी पत्नी का देहांत हुआ है. वह किटपल पंचायत के टियाला गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.
थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी चालक पालमपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत है और पालमपुर से दिल्ली एचआरटीसी की बस चलाता है. पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ खुद के लिए दिल्ली से लेकर आया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.