ETV Bharat / state

चूरा पोस्त के साथ HRTC ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला - एचआरटीसी ड्राइवर

किटपल पंचायत के टियाला गांव से एचआरटीसी चालक से साढ़े तीन किलो चूरा पोस्त बरामद. पुलिस ने गुप्त सूचना पर की थी कार्रवाई. एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला.

हमीरपुर में चूरा पोस्त के साथ HRTC ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:07 AM IST

हमीरपुर: जिले मेंनशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नादौन थाना पुलिस ने किटपल पंचायत के गांव टियाला गांव में एचआरटीसी में कार्यरत एक चालक से 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
हमीरपुर में चूरा पोस्त के साथ HRTC ड्राइवर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि किटपल पंचायत के टियाला गांव में रहने वाले बस चालक के पास चूरा पोस्त की खेप है. पुलिस ने जब चालक के कमरे की तलाशी ली तो वहां 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ.

बस चालक बढ़ोही गांव और पियाम्बी पंचायत के नजदीक का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय पहले उसकी पत्नी का देहांत हुआ है. वह किटपल पंचायत के टियाला गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.

थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी चालक पालमपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत है और पालमपुर से दिल्ली एचआरटीसी की बस चलाता है. पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ खुद के लिए दिल्ली से लेकर आया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

हमीरपुर: जिले मेंनशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नादौन थाना पुलिस ने किटपल पंचायत के गांव टियाला गांव में एचआरटीसी में कार्यरत एक चालक से 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

concept image
हमीरपुर में चूरा पोस्त के साथ HRTC ड्राइवर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि किटपल पंचायत के टियाला गांव में रहने वाले बस चालक के पास चूरा पोस्त की खेप है. पुलिस ने जब चालक के कमरे की तलाशी ली तो वहां 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ.

बस चालक बढ़ोही गांव और पियाम्बी पंचायत के नजदीक का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ समय पहले उसकी पत्नी का देहांत हुआ है. वह किटपल पंचायत के टियाला गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.

थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी चालक पालमपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत है और पालमपुर से दिल्ली एचआरटीसी की बस चलाता है. पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ खुद के लिए दिल्ली से लेकर आया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


एचआरटीसी के चालक से किराए के कमरे में 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद, केस दर्ज
हमीरपुर। 
जिले में  नशे के खिलाफ  पुलिस का अभियान लगातार जारी है । नादौन थाना पुलिस ने किटपल पंचायत के गांव टियाला गाव में किराए के कमरे में रह रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत एक चालक से 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। 
पुलिस के अनुसार शनिवार को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर किटपल पंचायत में गश्त पर थी, इसी दौरान पुलिस ने चालक के किराए के कमरे में अचानक धावा बोल दिया और तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ 3 किलो 512 ग्राम चूरा पोस्त लगा।
आरोपी पालमपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत है और पालमपुर से दिल्ली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को चलाता है,उसने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ अपने प्रयोग हेतु दिल्ली से लेकर आया है। बस चालक बढ़ोही गांव और पियाम्बी पंचायत के नजदीक का रहने वाला बताया जा रहा है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है और वह किटपल पंचायत के टियाला गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
थाना प्रभारी नादौन महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके आरोपित चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एचपी हमीरपुर अर्जित सेन  ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। 


Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.