हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन ही हमीरपुर जिले में एचआरटीसी की बस सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. एक तरफ कई बस रूट पर एचआरटीसी को सवारियां नहीं मिली तो वहीं दूसरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई बस रूट ऐसे भी थे जहां पर विशेष बसें एचआरटीसी को भेजनी पड़ी.
कर्फ्यू में एचआरटीसी की बस सेवा हुई प्रभावित
हमीरपुर एचआरटीसी डिपो ने कुल 22 बस रूट पर शुक्रवार को बसें चलाई जबकि वीरवार को लोकल बस रूट पर 72 बसें भेजी गई थी. वहीं लॉन्ग रूट बस सेवा में भी एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने कटौती की है. कुल 7 बसें लॉन्ग रूट पर भेजी गई हैं. इसके अलावा 3 बसें यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल रूट पर भेजी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक जिन 22 बस रूट को लोकल रूट पर भेजा गया है, वह शनिवार और रविवार को नहीं चलेंगी. यह बसें निर्धारित बस रूट से सोमवार को ही बस स्टैंड हमीरपुर में लौटेंगी. ऐसे में शनिवार और रविवार को घरों से बाहर या जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का भी पड़ा असर
एक तरफ निजी बस सेवा भी निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते प्रभावित हैं. दूसरी ओर शनिवार और रविवार को एचआरटीसी की बस सेवा बंद होने से जिला मुख्यालय हमीरपुर पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो जाएगा. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण जरूरी कार्यों के लिए ही घर से निकला जा सकता है लेकिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारी कोरोना कर्फ्यू में सेवा दे रहे हैं. सवारियां कम होने की वजह से कुछ बस रूट बंद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिन-दिहाड़े कल्लर गांव से बकरियां चुरा कर भाग रहे थे गाड़ी सवार, कैंची मोड़ पर पुलिस ने किया गिरफ्तार