ETV Bharat / state

HPSSC ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, क्लिक कर जानें - hamirpur news

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सात विभिन्न पोस्ट कोड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

HPSSC released schedule of assessment examinations
कर्मचारी चयन आयोग ने मूल्यांकन परीक्षाओं का शेडूल किया जारी
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:23 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सात विभिन्न पोस्ट कोड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पोस्ट कोड 719 टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की मूल्यांकन परीक्षा 31 दिसंबर को, पोस्ट कोड 694 इन्वेस्टिगेटर, पोस्ट कोड 697 इन्वेस्टिगेट की मूल्यांकन परीक्षा 1 जनवरी को, पोस्ट कोड 683 रसोइया, पोस्ट कोड 691 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट कोड 739 हॉस्टल वार्डन और पोस्ट कोड 605 लैब तकनीशियन की मूल्यांकन परीक्षा 2 जनवरी को चयन आयोग के कार्यालय में होगी.

गार्डन इंचार्ज भर्ती में छह पास

चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने पोस्ट कोड 684 में आयुर्वेद विभाग में गार्डन इंचार्ज के दो पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर छह अभ्यर्थियों का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है. इसमें रोल नंबर 684000006, 684000059, 684000289, 684000319, 684000323, 684000341 और रोलनंबर 684000374 शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ ने ऊठाई पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सात विभिन्न पोस्ट कोड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पोस्ट कोड 719 टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की मूल्यांकन परीक्षा 31 दिसंबर को, पोस्ट कोड 694 इन्वेस्टिगेटर, पोस्ट कोड 697 इन्वेस्टिगेट की मूल्यांकन परीक्षा 1 जनवरी को, पोस्ट कोड 683 रसोइया, पोस्ट कोड 691 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट कोड 739 हॉस्टल वार्डन और पोस्ट कोड 605 लैब तकनीशियन की मूल्यांकन परीक्षा 2 जनवरी को चयन आयोग के कार्यालय में होगी.

गार्डन इंचार्ज भर्ती में छह पास

चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने पोस्ट कोड 684 में आयुर्वेद विभाग में गार्डन इंचार्ज के दो पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर छह अभ्यर्थियों का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है. इसमें रोल नंबर 684000006, 684000059, 684000289, 684000319, 684000323, 684000341 और रोलनंबर 684000374 शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ ने ऊठाई पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Intro:विभिन्न 7 पोस्टकोड के तहत कर्मचारी चयन आयोग ने मूल्यांकन परीक्षाओं का शेडूल किया जारी, क्लिक कर जानें
हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सात विभिन्न पोस्ट कोड में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पोस्ट कोड 719 टेक्निकल सुपरिटेंडेंट की मूल्यांकन परीक्षा 31 दिसंबर को, पोस्ट कोड 694 इंवेस्टिगेटर, पोस्ट कोड 697 इंवेस्टिगेटर की मूल्यांकन परीक्षा 1 जनवरी को, पोस्ट कोड 683 रसोइया, पोस्ट कोड 691 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट कोड 739 हॉस्टल वार्डन और पोस्ट कोड 605 लैब तकनीशियन की मूल्यांकन परीक्षा 2 जनवरी को चयन आयोग के कार्यालय में होगी। 




Body:गार्डन इंचार्ज भर्ती में छह पास
चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने पोस्ट कोड 684 में आयुर्वेद विभाग में गार्डन इंचार्ज के दो पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर छह अभ्यर्थियों का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है। इसमें रोलनंबर 684000006, 684000059, 684000289, 684000319, 684000323, 684000341 रोलनंबर 684000374 शामिल हैं।




Conclusion:लैब तकनीशियन की लिखित परीक्षा में छह उत्तीर्ण
आयोग ने पोस्ट कोड 605 लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए मूल्यांकन परीक्षा के लिए रोलनंबर 605000008, 605000037, 605000054, 605000075, 605000096 रोलनंबर 605000142 का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है।   
Last Updated : Dec 21, 2019, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.