हमीरपुर: भोरंज के अमन ठुठानी में हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने की. इस मौके पर अध्यक्ष ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
बता दें कि संघ की मुख्य मांगे ये था की 5 ,10 और 15% डीए मूल सहित पेंशन में जोड़ा जाए और दूसरी कैशलेस सुविधा पेंशनरों को प्रदान की जाए और तीसरी प्रमुख मांग परिवहन विभाग को समय पर पेंशन दी जाए. जगदीश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया है.
जगदीश चंद ने कहा कि 5, 10 और 15 फीसदी डीए बढ़ोतरी को मूल पेंशन में समायोजित किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर करेंगे. उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो संग उग्र आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढे़ं: नाहन में विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक