हमीरपुरः प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी विभाग के प्रमुख अभिषेक राणा ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी की मार झेल रहे देश में नौकरियों पर खतरा मंडराया हुआ है, लेकिन अब इसका ठीकरा भी मोदी सरकार के मंत्री बेरोजगार युवाओं पर फोड़ रहे हैं.
अभिषेक राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के अनुसार उत्तरी भारत के युवा नौकरी के इतने काबिल ही नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके. केंद्रीय मंत्री एक तरफ देश में मंदी होने की बात समझा रहे हैं, तो दूसरी ओर रोजगार की कमी ना होने का दावा कर रहे हैं जोकि बड़ा हास्यास्पद है.
सरकार का युवाओं की काबिलियत पर शक करना बताता है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को लेकर कितनी लापरवाह बनी हुई है. सरकार अपने वादे के मुताबिक हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही है.
उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी भी युवाओं का नशे की ओर जाना एक मुख्य कारण रहा है, लेकिन नशे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी के लिए रोजगार संबंधी कोई नीति सरकार नहीं बना पाई है. देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, सिकुड़ते रोजगार और बंद हो रहे कारखानों के लिए सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार और इसके मंत्रियों की नींद नहीं खुली है.