हमीरपुर: जिला में पंप ऑपरेटर और मेकेनिक युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं का कहना है कि पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक का डिप्लोमा किया है और अभी जलशक्ति विभाग बड़सर में पैरा पंप ऑपरेटर की नियुक्तियां की जानी हैं. उन्होंने निवेदन किया है कि इन नियुक्तियों में पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक डिप्लोमा होल्डर को प्राथमिकता दी जाए.
युवाओं ने कहा कि अगर पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक उपलब्ध नहीं हैं, तो केवल तभी दूसरे ट्रेड को इसमें लिया जाए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल रोहित पठानिया का कहना है कि भर्तियों में उनको प्राथमिकता दी जाए ताकि उन को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि 45 लोगों को अभी तक कॉल लेटर जारी किए हैं, जिनमें से महज तीन ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इस विषय में डिप्लोमा कर रखा है. ऐसे में उन्होंने डिप्लोमा धारक का युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग उठाई है.
युवाओं का कहना है कि अगर इस भर्ती में उनके ट्रेड के अभ्यर्थी नहीं मिलते हैं, तो अन्य ट्रेड के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए. जलशक्ति विभाग बड़सर में से नहीं बल्कि प्रदेश भर में भर्तियां कर रहा है, लेकिन भर्ती के मापदंडों पर हर जगह सवाल उठ रहे हैं. ट्रेड के युवाओं को भर्ती के लिए नहीं बुलाया जा रहा है, जिससे डिप्लोमा धारक युवाओं में रोष है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत