हमीरपुर: आरक्षी पद भर्ती के लिए जिला के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 से 19 जुलाई तक पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में होगी. इससे पूर्व इस भर्ती के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू के मैदान को निर्धारित किया गया था.
किन्हीं कारणों से अब भर्ती के स्थान में बदलाव किया गया है. अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को सुबह पांच से शाम छह बजे तक पुलिस लाइन दोसड़का मैदान में आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. भर्ती से पूर्व अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत नंबर पर मैसेज और पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा.
अभ्यर्थी अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की निर्धारित तिथि की जानकारी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से भी ले सकते हैं. वहीं, सभी थानों, एसपी ऑफिस, डीएसपी बड़सर कार्यालय के बाहर भी इस बारे में नोटिस लगाया गया है. 16 जुलाई को आवेदन पत्र संख्या 8993 तक के पुरुष अभ्यर्थी, 17 जुलाई को 9023 से 40035 तक पुरुष अभ्यर्थी, 18 जुलाई को 40071 से 89405 तक पुरुष अभ्यर्थी और 19 जुलाई को 89476 से 100742 तक के पुरुष अभ्यर्थी, आवेदन पत्र संख्या 71 से 100574 तक महिला अभ्यर्थी और आवेदन पत्र संख्या 925 से 93858 तक पुरुष चालक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही दस्तावेजों सहित दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना भी सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी के लिए संबंधित थाना, डीएसपी या एसपी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. डीएसपी हेडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि कुछ प्रशासनिक कारणों के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा के स्थान में परिवर्तन किया गया है. अब परीक्षा पुलिस लाइन के मैदान में होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र संख्या के तहत निर्धारित तिथियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सुबह पांच बजे पहुंचना सुनिश्चित करें.