ETV Bharat / state

Hamirpur News: लदरौर मेले में मजनुओं की पिटाई, युवतियों को कर रहे थे परेशान, CCTV फुटेज में कैद हुई धुनाई - Hamirpur Crime News

जिला हमीरपुर के लदरौर में सायर मेले में मजनुओं की पिटाई हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने इन युवाओं की धुनाई की है. आरोप है कि उक्त युवा मेले में आई युवतियों को छेड़ रहे थे और भद्दे कमेंट कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर... (Youth beaten up in Ladraur fair).

Youth beaten up in Ladraur fair
लदरौर मेले में मजनुओं की पिटाई
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:34 PM IST

लदरौर मेले में मजनुओं की पिटाई

हमीरपुर: जिला हमीरपुर उपमंडल भोरंज के तहत संतोषी माता मंदिर के प्रसिद्ध लदरौर कस्बे में आयोजित ऐतिहासिक सायर मेले में मजनू बनकर घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों की खूब धुनाई हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने इनकी हरकतों को देखने के बाद इनकी ऐसी धुनाई कर डाली, जिसे शायद ही ये कभी भूल पाएंगे. ये युवा एक गाड़ी में सवार थे और गाड़ी स्टार्ट कर मौके से तुरंत फरार हो गए. कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था और हर कोई इन युवाओं की धुनाई करने के लिए आतुर था.

नशे में धुत इन युवाओं की धुनाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है हालांकि अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हो पाया है. मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को सूचित नहीं किया गया है. लोगों के मुताबिक छात्र गाड़ी में बैठकर सायर मेले में चक्कर लगा रहे थे. यह मेले में पहुंची लड़कियों को छेड़ रहे थे. नशे में धुत ये युवा लड़कियों पर कई तरह के तंज कस रहे थे और अनावश्यक ही आवाजाही कर परेशान कर रहे थे. इनकी हरकतों को मेले में दुकानें सजाकर बैठे दुकानदार और स्थानीय दुकानदार देख रहे थे. जब बात काफी बढ़ गई तो दुकानदारों ने इनकी गाड़ी को रुकवाया.

बातचीत के दौरान यह दुकानदारों से भी अभद्र व्यवहार करने लग पड़े. फिर क्या था दुकानदारों ने इनकी जमकर धुनाई कर डाली. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल तो हो रहा है, लेकिन किसी की तरफ से इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है जिस वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अनियमितता पर बोले CM सुक्खू, जहां अनियमितता हुई विधायक बताएं, सरकार करेगी जांच

लदरौर मेले में मजनुओं की पिटाई

हमीरपुर: जिला हमीरपुर उपमंडल भोरंज के तहत संतोषी माता मंदिर के प्रसिद्ध लदरौर कस्बे में आयोजित ऐतिहासिक सायर मेले में मजनू बनकर घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों की खूब धुनाई हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने इनकी हरकतों को देखने के बाद इनकी ऐसी धुनाई कर डाली, जिसे शायद ही ये कभी भूल पाएंगे. ये युवा एक गाड़ी में सवार थे और गाड़ी स्टार्ट कर मौके से तुरंत फरार हो गए. कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था और हर कोई इन युवाओं की धुनाई करने के लिए आतुर था.

नशे में धुत इन युवाओं की धुनाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है हालांकि अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हो पाया है. मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को सूचित नहीं किया गया है. लोगों के मुताबिक छात्र गाड़ी में बैठकर सायर मेले में चक्कर लगा रहे थे. यह मेले में पहुंची लड़कियों को छेड़ रहे थे. नशे में धुत ये युवा लड़कियों पर कई तरह के तंज कस रहे थे और अनावश्यक ही आवाजाही कर परेशान कर रहे थे. इनकी हरकतों को मेले में दुकानें सजाकर बैठे दुकानदार और स्थानीय दुकानदार देख रहे थे. जब बात काफी बढ़ गई तो दुकानदारों ने इनकी गाड़ी को रुकवाया.

बातचीत के दौरान यह दुकानदारों से भी अभद्र व्यवहार करने लग पड़े. फिर क्या था दुकानदारों ने इनकी जमकर धुनाई कर डाली. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल तो हो रहा है, लेकिन किसी की तरफ से इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है जिस वजह से केस दर्ज नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अनियमितता पर बोले CM सुक्खू, जहां अनियमितता हुई विधायक बताएं, सरकार करेगी जांच

Last Updated : Sep 22, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.