हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर का हर वार्ड अब साफ सुथरा नजर आएगा. वार्डों में सफाई के टेंडर के लिए नगर परिषद हमीरपुर ने 13 लाख 75 हजार रुपये की राशि जारी की है. शहर की सफाई करने का जिम्मा चार ठेकेदारों को सौंपा गया है.
बता दें कि शहर की सफाई का ठेका लेने के लिए 17 ठेकेदारों ने आवेदन किया था, जिसमें से चार ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया गया है. हमीरपुर शहर में सफाई का जिम्मा 125 सफाई कर्मचारियों के पास रहेगा.
ठेकेदार रूप लाल को वार्ड नंबर एक व 11, अजय कुमार को दो, तीन, चार और 10 में सफाई करने का दायित्व दिया गया है. वहीं, जय किशन को वार्ड नंबर पांच, छह और सात, जबकि ईश्वर दास को वार्ड आठ व नौ में सफाई का ठेका दिया गया है. खास बात ये है कि कूड़ा संयंत्र में इस बार 12 कर्मचारी रहेंगे और उनके पास दो वाहन होंगे.
गौर रहे कि नगर परिषद हमीरपुर में सफाई टेंडर अलॉट करने को लेकर हमेशा विवाद हुआ है. पिछले तीन सालों से लगातार इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे थे. तीन वर्ष पहले सफाई व्यवस्था का टेंडर करीब 28 लाख रुपये और उसके अगले वर्ष 20 लाख रुपये में हुआ था. वहीं, पिछली साल ये टेंडर 20 लाख रुपये के करीब अलॉट हुआ था, जो कि इस बार सात लाख कम है.
ये भी पढ़ें: ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर बना सकते हैं राजस्व प्रमाण पत्र, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन