ETV Bharat / state

गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी सुषमा शर्मा ने हिमाचल सरकार से की इनामी राशि बढ़ाने की मांग, कहा- हरियाणा में मिलते हैं 3 करोड़

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 12:19 PM IST

शियन गेम्स में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुषमा शर्मा का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुषमा ने जिले के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित किया. इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट सुषमा शर्मा ने हिमाचल सरकार से विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि को बढ़ाने की भी मांग की. (Gold medalist Kabaddi Player Sushma Sharma)

Gold medalist Kabaddi Player Sushma Sharma
गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी सुषमा शर्मा

हमीरपुर: सिरमौर के शिलाई की रहने वाली और एशियन गेम्स में कबड्डी में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुषमा शर्मा का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुषमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर से प्राप्त की है. इस दौरान वह बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में कबड्डी का अभ्यास करती थी. उन्होंने कबड्डी कोच पूर्ण चंद कटोच से कबड्डी के गुर सीखे हैं. कबड्डी कोच पूर्ण चंद वर्तमान में हमीरपुर में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, सुषमा ने हिमाचल सरकार को विजेता खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि बढ़ाने का भी सुझाव दिया.

खिलाड़ियों को किया प्रेरित: बाल स्कूल हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुषमा के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हमीरपुर जिले के कबड्डी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिला. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय शिक्षकों ने सुषमा को सम्मानित किया. सुषमा ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया.

सुषमा ने की इनाम राशि बढ़ाने की मांग: गोल्ड मेडलिस्ट सुषमा शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है, आज उन्हें वहीं पर सम्मानित किया गया है. इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर गौरव महसूस हो रहा है. सुषमा शर्मा ने खेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है. उन्होंने हिमाचल के युवाओं से अपील की कि वह जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, पूरी लगन के साथ करें. फील्ड चाहे कोई भी हो, लेकिन कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. इस दौरान सुषमा ने कहा कि हरियाणा में विजेता खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए इनामी राशि दी जा रही है. हिमाचल सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए और इनामी राशि को बढ़ाया जाना चाहिए.

राजस्थान पुलिस में दे रही सेवाएं: एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड जीतने वाली सुषमा साल 2022 में राष्ट्रीय खेलो इंडिया खेल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. सीनियर नेशनल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम, खेलो इंडिया, इंडिया यूथ गेम यूनिवर्सिटी कंपटीशन में भाग लेकर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत चुकी है. वर्तमान में सुषमा इंस्पेक्टर के पद पर राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही है. सुषमा शर्मा ने बताया उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके कोच संजीव ठाकुर और उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा है.

'खिलाड़ियों की मांगे पूरी करे सरकार': जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी हमीरपुर पूर्ण चंद कटोच ने कहा कि यह बेहद ही गौरव का क्षण है की हिमाचल की बेटी ने दुनिया भर में प्रदेश और देश का नाम चमकाया है. सुषमा अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. एक कोच के तौर पर वह चाहते हैं कि सुषमा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश के लिए गोल्ड लाए. वहीं, सुषमा के कोच संजीव ठाकुर का कहना है कि देश और प्रदेश के लिए बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है, यह प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी प्रेरणा है. प्रदेश सरकार को इन खिलाड़ियों की मांगों पर गौर करनी चाहिए. हिमाचल में सरकार को इस तरह के खेल नीति लानी चाहिए, जिससे खेलों को अधिक बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढे़ं: Asian Games: पांवटा साहिब पहुंची 'गोल्डन गर्ल' रितु नेगी का हुआ स्वागत, कहा- अगला लक्ष्य ओलंपिक में Gold लाना

हमीरपुर: सिरमौर के शिलाई की रहने वाली और एशियन गेम्स में कबड्डी में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी सुषमा शर्मा का हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुषमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर से प्राप्त की है. इस दौरान वह बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में कबड्डी का अभ्यास करती थी. उन्होंने कबड्डी कोच पूर्ण चंद कटोच से कबड्डी के गुर सीखे हैं. कबड्डी कोच पूर्ण चंद वर्तमान में हमीरपुर में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, सुषमा ने हिमाचल सरकार को विजेता खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि बढ़ाने का भी सुझाव दिया.

खिलाड़ियों को किया प्रेरित: बाल स्कूल हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुषमा के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हमीरपुर जिले के कबड्डी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिला. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय शिक्षकों ने सुषमा को सम्मानित किया. सुषमा ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया.

सुषमा ने की इनाम राशि बढ़ाने की मांग: गोल्ड मेडलिस्ट सुषमा शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है, आज उन्हें वहीं पर सम्मानित किया गया है. इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर गौरव महसूस हो रहा है. सुषमा शर्मा ने खेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा है. उन्होंने हिमाचल के युवाओं से अपील की कि वह जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, पूरी लगन के साथ करें. फील्ड चाहे कोई भी हो, लेकिन कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. इस दौरान सुषमा ने कहा कि हरियाणा में विजेता खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए इनामी राशि दी जा रही है. हिमाचल सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए और इनामी राशि को बढ़ाया जाना चाहिए.

राजस्थान पुलिस में दे रही सेवाएं: एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड जीतने वाली सुषमा साल 2022 में राष्ट्रीय खेलो इंडिया खेल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. सीनियर नेशनल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल गेम, खेलो इंडिया, इंडिया यूथ गेम यूनिवर्सिटी कंपटीशन में भाग लेकर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत चुकी है. वर्तमान में सुषमा इंस्पेक्टर के पद पर राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही है. सुषमा शर्मा ने बताया उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके कोच संजीव ठाकुर और उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा है.

'खिलाड़ियों की मांगे पूरी करे सरकार': जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी हमीरपुर पूर्ण चंद कटोच ने कहा कि यह बेहद ही गौरव का क्षण है की हिमाचल की बेटी ने दुनिया भर में प्रदेश और देश का नाम चमकाया है. सुषमा अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. एक कोच के तौर पर वह चाहते हैं कि सुषमा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश के लिए गोल्ड लाए. वहीं, सुषमा के कोच संजीव ठाकुर का कहना है कि देश और प्रदेश के लिए बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है, यह प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी प्रेरणा है. प्रदेश सरकार को इन खिलाड़ियों की मांगों पर गौर करनी चाहिए. हिमाचल में सरकार को इस तरह के खेल नीति लानी चाहिए, जिससे खेलों को अधिक बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढे़ं: Asian Games: पांवटा साहिब पहुंची 'गोल्डन गर्ल' रितु नेगी का हुआ स्वागत, कहा- अगला लक्ष्य ओलंपिक में Gold लाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.