हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले एक क्षेत्र के व्यक्ति से इंश्योरेंस के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यक्ति से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है. पीड़ित जिला मुख्यालय से सटे अणु गांव का निवासी है. व्यक्ति ने इंश्यारेंस का जमा करवाने के लिए एक व्यक्ति पर आंखें मूंदकर विश्वास कर लिया. इंश्यारेंस करने वाले ने प्रीमियम का पैसा जमा ही नहीं करवाया. बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी का शिकार होने वाला व्यक्ति नेवी में कार्यरत है. बाद में जब फ्रॉड का पता चला तो मामला पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ का एक व्यक्ति हमीरपुर में किसी इंश्योरेंस कपंनी के लिए काम करता था. उसी दौरान उसने मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र के व्यक्ति की इंश्योरेंस कर ली. इंश्योरेंस करने वाले व्यक्ति को संबंधित कंपनी ने किन्ही कारणों से निकाल दिया, लेकिन फिर भी यह व्यक्ति नेवी में तैनात कर्मचारी से प्रीमियम जमा करवाने के लिए पैसा लेता रहा.
नेवी में तैनात व्यक्ति ने विश्वास कर इसे प्रीमियम का पैसा दे दिया. बताया जाता है कि 25 लाख से अधिक का पैसा प्रीमियम जमा करवाने के लिए पीडि़त द्वारा दिया जा चुका है. मामले का खुलासा तो उस वक्त हुआ जब इंश्योरेंस करवाने वाले को प्रीमियम जमा न होने की बात का पता चला. पड़ताल में पता चला की कंपनी ने अपने कर्मचारी को काफी समय पहले ही निकाल दिया है. कंपनी से निकालने के बाद भी शातिर प्रीमियम का पैसा ऐंठता रहा. मामला अब पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि सतर्कता बरतें तथा किसी के झांसे में न आएं.
ये भी पढ़ें- Sirmaur News: सिरमौर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार