ETV Bharat / state

राठौर से जारी शीत युद्ध पर सुक्खू खामोश, कौल सिंह के बयान पर भी नहीं दी प्रतिक्रिया

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू सवालों से बचते नजर आए. कभी उन्होंने सवालों का जवाब देने के लिए कोरोना समय का बहाना किया तो कभी बाद में पीसी कर जवाब देने की बात कही.

Former Congress President visits Hamirpur Medical College
सवालों के जवाब से परहेज
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:00 PM IST

हमीरपुर : सोमवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक का सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. सुक्खू से जब पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से प्रेस वार्ता परेड के बारे में जब सवाल किया गया तो वह धन्यवाद कहकर निकल गए. संगठन में जारी गुटबाजी पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसके अलावा विधायक सुखविंदर सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दिए. कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश अध्यक्ष पर संगठन को दो फाड़ होने करने का आरोप लगाया था.उन्होंने कहा आज कोरोना का समय है बाद में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरा जवाब दिया जाएगा.

वीडियो

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब वह इस तरह के सवालों से बचते हुए नजर आए. कुलदीप सिंह राठौर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान मिलने के बाद से ही लगातार शीत युद्ध कांग्रेस के भीतर जारी है. कौल सिंह ठाकुर लगातार राठौर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, अब खामोशी से उनके इस बयानबाजी को प्रदेश के अन्य कई नेताओं का भी साथ मिल रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस पर प्रतिक्रिया न देना भी इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव में सियासी 'ताव', कांग्रेस का हमीरपुर में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पुरानी चीजों से घर सजाने का बेहतरीन उपाय, वेस्ट से तैयार किया सजावटी मटेरियल

हमीरपुर : सोमवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक का सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. सुक्खू से जब पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से प्रेस वार्ता परेड के बारे में जब सवाल किया गया तो वह धन्यवाद कहकर निकल गए. संगठन में जारी गुटबाजी पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसके अलावा विधायक सुखविंदर सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दिए. कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश अध्यक्ष पर संगठन को दो फाड़ होने करने का आरोप लगाया था.उन्होंने कहा आज कोरोना का समय है बाद में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरा जवाब दिया जाएगा.

वीडियो

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब वह इस तरह के सवालों से बचते हुए नजर आए. कुलदीप सिंह राठौर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान मिलने के बाद से ही लगातार शीत युद्ध कांग्रेस के भीतर जारी है. कौल सिंह ठाकुर लगातार राठौर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, अब खामोशी से उनके इस बयानबाजी को प्रदेश के अन्य कई नेताओं का भी साथ मिल रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस पर प्रतिक्रिया न देना भी इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव में सियासी 'ताव', कांग्रेस का हमीरपुर में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पुरानी चीजों से घर सजाने का बेहतरीन उपाय, वेस्ट से तैयार किया सजावटी मटेरियल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.