हमीरपुरः पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने जन्मदिवस से ठीक 2 दिन पहले अपने शुभचिंतकों के लिए संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अपने जन्मदिन पर उनके निवास स्थान समीरपुर में कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करने को लेकर तमाम जानकारी दी.
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिन 10 अप्रैल को होता है लेकिन इस बार कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपने अपने स्तर पर ही इसे मनाने का आग्रह किया है.
संक्रमण के खत्म होने के बाद होगा कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने भी 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा रखी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही इस संक्रमण देश और प्रदेश में खत्म होगा, उसके बाद कार्यक्रम आयोजित होगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में स्थिति लगातार बिगड़ रही है ऐसे में जो भी निर्देश राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए जा रहे हैं उनकी पालना करें खुद भी सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें.
उन्होंने कहा कि लगातार उन्हें दूरभाष के माध्यम से जन्म दिवस को लेकर क्या कार्यक्रम आयोजित हो रहा है को लेकर पूछा जा रहा है. ऐसे में उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए इस बार जन्मदिन को बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया है और कहा है कि उनके जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान पर किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा.
पढ़ें: HPU MAT-2021 की प्रवेश परीक्षा 29 मई को, शेड्यूल जारी