ETV Bharat / state

20 लाख करोड़ का पैकेज गरीब व जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होगा : धूमल - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान करने के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह पैकेज निश्चित रूप से लाभ देने वाला होगा और इससे करोड़ों लोगों की आजीविका पुनर्जीवित होने की आस बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की राज्य की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता एक सराहनीय कदम है.

Former CM Prem Kumar Dhumal
धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:49 PM IST

Updated : May 14, 2020, 10:33 AM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना संकट के दौर में आर्थिक परिस्थितियों में सबसे बड़े 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के एलान के लिए आभार व्यक्त किया है. यह पैकेज देश की जीडीपी का 10 फीसदी है.

पूर्व सीएम ने बताया कि यह पैकेज वैश्विक महामारी में देश के 130 करोड़ लोगों के आत्म विश्वास को बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 5 पिलर्स आर्थिक व्यवस्था, आधारभूत ढांचा, सिस्टम, भौगोलिक व्यवस्था एवं डिमांड व सप्लाई को देश की आर्थिकी व सर्वागीण विकास में मील का पत्थर साबित करार दिया है.

धूमल ने बताया प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि, श्रमिक, नगदी और कानून संबंधित नियामकों को मजबूती देने पर बल दिया है. उसमें देश का प्रत्येक नागरिक अपना समर्थन देगा और अपने देश में स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाली वस्तुओं के लिए वोकल होगा. यही लोकल उत्पाद कुछ समय बाद ग्लोबली मान्यता प्राप्त करेगें. इस 3 लाख करोड़ के पैकेज से इन उद्योगों की आत्म निर्भरता बढ़ेगी और साथ ही अन्य गैर सरकारी संगठित क्षेत्र के कामगारों को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज से मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि लघु, छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए निवेश सीमा को क्रमशः 1 करोड़, 10 करोड़ व 20 करोड़ करने से निर्माण व सेवा क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ होगा.

प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम

धूमल ने प्रदेश सरकार की सराहना की:

पूर्व सीएम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा विश्व आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार की राज्य की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है. यह अनुदान राशि प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित होगी. धूमल ने कहा कि पहले भी मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश को 244 करोड़ की राशि से लक्षित वर्ग को जरूरी और फौरी राहत स्वीकृति की थी. वह राशि उन जरूरतमंदों को लाभकारी सिद्ध हुई थी, जिनका इस वैश्विक माहमारी के चलते रोजगार छिन गया है. धूमल ने प्रदेश सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से हिमाचली लोगों को वापिस लाने के प्रयासों की भी सराहना की.

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना संकट के दौर में आर्थिक परिस्थितियों में सबसे बड़े 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के एलान के लिए आभार व्यक्त किया है. यह पैकेज देश की जीडीपी का 10 फीसदी है.

पूर्व सीएम ने बताया कि यह पैकेज वैश्विक महामारी में देश के 130 करोड़ लोगों के आत्म विश्वास को बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 5 पिलर्स आर्थिक व्यवस्था, आधारभूत ढांचा, सिस्टम, भौगोलिक व्यवस्था एवं डिमांड व सप्लाई को देश की आर्थिकी व सर्वागीण विकास में मील का पत्थर साबित करार दिया है.

धूमल ने बताया प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि, श्रमिक, नगदी और कानून संबंधित नियामकों को मजबूती देने पर बल दिया है. उसमें देश का प्रत्येक नागरिक अपना समर्थन देगा और अपने देश में स्थानीय स्तर पर तैयार होने वाली वस्तुओं के लिए वोकल होगा. यही लोकल उत्पाद कुछ समय बाद ग्लोबली मान्यता प्राप्त करेगें. इस 3 लाख करोड़ के पैकेज से इन उद्योगों की आत्म निर्भरता बढ़ेगी और साथ ही अन्य गैर सरकारी संगठित क्षेत्र के कामगारों को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज से मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि लघु, छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए निवेश सीमा को क्रमशः 1 करोड़, 10 करोड़ व 20 करोड़ करने से निर्माण व सेवा क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ होगा.

प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम

धूमल ने प्रदेश सरकार की सराहना की:

पूर्व सीएम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा विश्व आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार की राज्य की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है. यह अनुदान राशि प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित होगी. धूमल ने कहा कि पहले भी मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश को 244 करोड़ की राशि से लक्षित वर्ग को जरूरी और फौरी राहत स्वीकृति की थी. वह राशि उन जरूरतमंदों को लाभकारी सिद्ध हुई थी, जिनका इस वैश्विक माहमारी के चलते रोजगार छिन गया है. धूमल ने प्रदेश सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से हिमाचली लोगों को वापिस लाने के प्रयासों की भी सराहना की.

Last Updated : May 14, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.