हमीरपुरः जिला में हर रोज आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. अभी फायर सीजन को शुरू हुए मात्र एक महीना हुआ है. लेकिन जिला हमीरपुर में तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक आगजनी के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिला फायर अधिकारी राजिंदर चौधरी ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.
लोगों से की आग न लगाने की अपील
जिला फायर अधिकारी राजिंदर चौधरी ने कहा कि कुछ लोग ऐसी जगह फायर ब्रिगेड बुला लेते हैं. जहां पर फायर ब्रिगेड का उपयोग भी नहीं हो पाता. वहां पर आम लोगों की सहायता से ही आग को बुझाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण जहां फायर ब्रिगेड का पहुंचना जरूरी होता है. वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि अपने आसपास के क्षेत्रों में आग ना लगाएं क्योंकि अधिकतर आग लापरवाही के कारण ही लगती है.
बारिश कम होने के कारण जल्द शुरू हुआ फायर सीजन
गौरतलब है कि आमतौर पर फायर सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है. लेकिन इस बार बारिश कम होने के कारण फायर सीजन 1 अप्रैल से पहले ही शुरू कर दिया है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है की अपने आसपास के क्षेत्रों में सूखी पत्तियां इकट्ठा ना होने दें और वनों को बचाने में अपना सहयोग करें. ताकि हर वर्ष करोड़ों की वन संपदा को जलने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति
ये भी पढ़ें: GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर