हमीरपुर: हर बाप अपने बेटे को कामयाबी दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. ऐसा हर काम करता है जिससे बेटे का भविष्य उज्ज्वल हो सके. लेकिन जिला मुख्यालय हमीरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बिन मां के ढाई साल के मासूम को एक कलयुगी बाप ने दूध मांगने पर शराब पिला दी.
यह घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय के गांधी चौक की बताई जा रही है। जब लोगों ने सिरफिरे बाप को मासूम बच्चे को शराब पिलाते हुए देखा तो उसे रोका. इस पर शराबी बाप ने बहस बाजी शुरू कर दी. लोगों ने तुरंत नादौन चौक के पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और इसी भीड़ में मौजूद किसी एक व्यक्ति ने रो रहे बच्चों को एक जूस की बोतल थमा दी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उगा दी दक्षिणी भारत में होने वाली कॉफी की फसल, बिलासपुर के डॉ. विक्रम ने पेश की मिसाल
जानकारी के अनुसार शराबी बाप का नाम तेजपाल पुत्र नारायण दास निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है. वहीं, ढाई साल के बच्चे का नाम जितेंद्र है. उक्त व्यक्ति हमीरपुर में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और नादौन चौक के साथ पेट्रोल पंप के समीप एक किराए के कमरे में रहता है. उक्त व्यक्ति की पत्नी की 4 महीने पहले ही मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं सावधान! हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 382 नंबरों की हुई पहचान
दिल को दहला देने वाली इस घटना से मौके पर मौजूद लोग सन्न थे. लोगों ने यह सिरफिरे बाप को खूब लताड़ लगाई और पुलिस के हवाले करने की भी चेतावनी देकर दुकान के अंदर बैठा दिया. लेकिन मौका पाकर शातिर बच्चे को कंधे पर उठाकर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में जल्द हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दिल्ली से लोटने के बाद CM करेंगे कैबिनेट बैठक
मौके पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान तिलक राज का कहना है कि 20-25 लोगों की भीड़ अचानक यहां पर एकत्र हो गई और लोगों ने व्यक्ति द्वारा एक बच्चों को शराब पिलाने की शिकायत उससे की. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है.