ETV Bharat / state

रोहिन की शहादत पर पिता को गर्व, कहा-दूसरा बेटा होता तो उसे भी करवाता सेना में भर्ती - रोहिन की शहादत

हमीरपुर के वीर सपूत रोहिन ठाकुर कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हो गए. रोहिन की शहादत की सूचना मिलते ही शहीद के घर पर मातम का माहौल है. शहीद रोहिन ठाकुर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.

Father is proud of the martyrdom of Rohin Thakur
फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:01 PM IST

हमीरपुर: कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर सपूत रोहिन ठाकुर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. वह उनका इकलौता बेटा था, लेकिन अगर एक और बेटा होता तो देश की सेवा के लिए उसको भी सेना में भर्ती करवाते.

वीर सपूत की शहादत के बाद गांव में मातम का माहौल है और पाकिस्तान के प्रति लोगों में खासा आक्रोश है. बता दें कि शहीद रोहिन ठाकुर हमीरपुर जिला की ग्लोड़ खास पंचायत के रहने वाले थे, वह अप्रैल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे, वहीं फरवरी महीने में वह घर पर छुट्टी आए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

रोहिन ठाकुर के पिता बलवीर का कहना है कि उनके बेटे का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. उन्हें गर्व है कि वह देश के काम आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनका एक और बेटा होता तो उसे भी वह सेना में देश की सेवा के लिए भेज देते.

पूर्व सरपंच ग्लोड़ खास पंचायत अनिल वर्मा का कहना है कि नवंबर महीने में युवक की शादी थी और फरवरी महीने में वह घर आया था. उनका कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए, लगातार देश के जवान शहीद हो रहे हैं.

बता दें कि रोहिन ठाकुर की शादी की तैयारियां घर में चल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शहादत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. रोहिन की दादी ने पोते की शादी के लिए गांव वालों को निमंत्रण देने के लिए मिष्ठान बनाए थे और शनिवार को यह मिष्ठान गांव भर में बंटे जाने थे, लेकिन रविवार सुबह 7:00 बजे ही यह खबर सेना की तरफ से परिवार को मिली, जिसके बाद शहीद के घर पर मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें: संजौली में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखें कैसे किया शिकार

हमीरपुर: कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के वीर सपूत रोहिन ठाकुर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. वह उनका इकलौता बेटा था, लेकिन अगर एक और बेटा होता तो देश की सेवा के लिए उसको भी सेना में भर्ती करवाते.

वीर सपूत की शहादत के बाद गांव में मातम का माहौल है और पाकिस्तान के प्रति लोगों में खासा आक्रोश है. बता दें कि शहीद रोहिन ठाकुर हमीरपुर जिला की ग्लोड़ खास पंचायत के रहने वाले थे, वह अप्रैल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे, वहीं फरवरी महीने में वह घर पर छुट्टी आए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

रोहिन ठाकुर के पिता बलवीर का कहना है कि उनके बेटे का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. उन्हें गर्व है कि वह देश के काम आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनका एक और बेटा होता तो उसे भी वह सेना में देश की सेवा के लिए भेज देते.

पूर्व सरपंच ग्लोड़ खास पंचायत अनिल वर्मा का कहना है कि नवंबर महीने में युवक की शादी थी और फरवरी महीने में वह घर आया था. उनका कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए, लगातार देश के जवान शहीद हो रहे हैं.

बता दें कि रोहिन ठाकुर की शादी की तैयारियां घर में चल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शहादत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. रोहिन की दादी ने पोते की शादी के लिए गांव वालों को निमंत्रण देने के लिए मिष्ठान बनाए थे और शनिवार को यह मिष्ठान गांव भर में बंटे जाने थे, लेकिन रविवार सुबह 7:00 बजे ही यह खबर सेना की तरफ से परिवार को मिली, जिसके बाद शहीद के घर पर मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें: संजौली में तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखें कैसे किया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.