हमीरपुर: जिला में ड्राइविंग सिखाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है फर्जी स्कूल संचालक लोगों को ड्राइविंग सिखाने का काम कर रहे हैं. जिला ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर को यह शिकायत सौंपी है.
एसोसिएशन की तरफ से एक वीडियो भी सबूत के रूप में आरटीओ को सौंपा गया है. जिला ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पहले भी उनके पास आई थी. उन्होंने इसकी शिकायत विभाग को कर दी है.
शिकायत के साथ ही विभाग को प्रमाण भी सौंपे गए हैं, ताकि इन फर्जी स्कूल संचालकों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सके. ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से 3 से 4 महीने उनके स्कूल बंद रहे हैं उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.
वहीं, अब इन फर्जी स्कूलों की वजह से नुकसान दोगुना हो रहा है उनका कहना है कि सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का दावा है कि इन फर्जी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिससे लोगों की जान को भी जोखिम में डाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें : 62 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ, 89 परिवारों ने किया था आवेदन