हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल रविवार को मतदान करने के बाद बेटे अनुराग ठाकुर की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस बार भी हिमाचल में भाजपा चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी और जीत का मार्जन बड़ा होगा.
धूमल ने कहा कि मतदान से पहले ही कांग्रेस ने हथियार डालते हुए हार मान ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर इतने लंबे चुनाव प्रचार के बाद भी अपनी उपलब्धियां नहीं गिना सके हैं. वहीं, उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर संसदीय सीट से भी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने का दावा किया है.
पढ़ें- वोट डालने के बाद अनुराग ठाकुर की ETV BHARAT के साथ खास बातचीत...