बिलासपुर: भारत के कब्बड्डी किंग व बिलासपुर के डीएसपी अजय ठाकुर पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ अपने घर के कार्यों में भी भूमिका निभा रहे हैं. पूरा दिन सड़कों और लोगों की सुरक्षा करने के बाद शाम को डीएसपी अपनी धर्मपत्नी के साथ रसोई का पूरा काम करते हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अजय ठाकुर ने बताया कि वो काफी समय से घर नहीं गए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि अधिकतर पुलिस के अधिकारी व जवान काफी समय से अपने घर नहीं गए हैं. दिन-रात नाकों पर खड़े होकर लोगों की सुरक्षा और सेवाओं में जुटे हुए हैं, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. अजय ठाकुर ने लोगों से इस संकट की घड़ी में पुलिस का सहयोग व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस का हर काम मुश्किल हो जाएगा. डीएसपी ने ईटीवी भारत के माध्यम से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील भी की. डीएसपी ने बाहरी राज्यों से लौटे लोगों से होम क्वारंटाइन का पालन करने की अपील की. अजय ठाकुर ने कहा कि पुलिस के पास होम क्वारंटाइन उल्लंघन की शिकायतें भी आ रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें कि कबड्डी किंग व डीएसपी अजय ठाकुर लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहते हैं. उन्होंने शहर के हर एक वार्ड व हर एरिया में अपना नंबर जनता को दिया है. साथ ही उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि कोई भी परेशानी या शिकायत हो तो उनको फोन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद अनुयायियों से रूबरू हुए दलाई लामा, ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से किया मार्गदर्शन