भोरंज/हमीरपुर : उपमण्डल भोरंज में तैनात 108 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. कोरोना संकट के दिनों में भी कई मामले आये जब 108 एंबुलेंस में कार्यरत आपातकालीन मेडिकल टेक्नीशियन ने जच्चा-बच्चा की जान बचाई हो. मंगलवार देर शाम को उपमण्डल भोरंज में एंबुलेंस में महिला का सफलता से प्रसव कराया गया.
24 वर्षीय वितानो देवी निवासी गांव झम्बर डाकघर कंज्याण तहसील तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को प्रसव पीड़ा के चलते झम्बर से टौणीदेवी अस्पताल के लिए शाम करीब 6 बजे ले जाया गया. भोरंज अस्पताल की 108 एंबुलेंस में तैनात मेडिकल टेक्नीशियन पूजा कुमारी व ड्राइवर कश्मीर सिंह महिला को लेकर निकले थे.
टौणीदेवी ले जाते समय महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ने लगी तो महिला की हालत देख आपातकालीन मेडिकल टेक्नीशियन पूजा कुमारी ने पर शाम करीब साढ़े सवा 6 बजे डूंगी नामक स्थान पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में सफलतापूर्वक प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.
जच्चा-बच्चा को टौणीदेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के परिजनों ने दोनों टेक्नीशियनों का आभार जताया है. इससे पूर्व भी भोरंज में एंबुलेंस में सफल प्रसव होते रहे हैं. जच्चा-बच्चा टौणीदेवी अस्पताल में स्वस्थ हैं.